Land allotment process for pilgrimage priests incomplete in Magh Mela | माघ मेला में तीर्थ पुरोहितों की जमीन आवंटन प्रक्रिया अधूरी: 920 संस्थाओं के लिए 775 बीघा जमीन का आवंटन अभी तक नहीं हुआ पूरा – Prayagraj (Allahabad) News

Actionpunjab
2 Min Read



मेला क्षेत्र में तीर्थ पुरोहितों और दुकानों के लिए जमीन आवंटन प्रक्रिया अभी तक पूरी तरह से शुरू नहीं हो सकी है। प्रयागवाल तीर्थ पुरोहितों की 920 संस्थाओं के लिए 775 बीघा जमीन आवंटन अब तक अधूरी है, जबकि मेला प्रशासन ने अपने दस्तावेजों में इसे आवंटित द

.

मेला क्षेत्र के प्रमुख मार्गों पर भूखंड आवंटन की प्रक्रिया भी रुकी हुई है। माघ मेला क्षेत्र में कुल 3200 बीघा भूमि आवंटित होनी है, लेकिन इसमें से दंडी बाड़ा, आचार्य बाड़ा, खाक चौक आदि के भूखंड आवंटन लगभग पूरा हो चुका है और बसावट भी शुरू हो गई है।

वहीं अक्षयवट मार्ग, महावीर मार्ग, त्रिवेणी मार्ग, काली मार्ग, मोरी मार्ग, गंगोली, शिवाला, ओल्ड जीटी मार्ग, नागवासुकी मार्ग, हरिश्चंद्र मार्ग, संगम लोअर-अप्पर मार्ग, रामानंद अ एवं ब मार्ग सहित कई अन्य मुख्य मार्गों पर भूखंड आवंटन की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है।

अपर मेलाधिकारी दयानंद प्रसाद का कहना है कि जल्द ही रोस्टर जारी कर जमीन आवंटन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। दुकानों का आवंटन टेंडर प्रक्रिया से होगा।तीर्थ पुरोहितों की संस्था प्रयागवाल सभा के अध्यक्ष प्रदीप पांडेय ने मेला प्रशासन से तीर्थ पुरोहितों को जमीन आवंटित कर छावनी बसावट का कार्य जल्द पूरा करने की मांग की है।

उन्होंने कहा कि 1 दिसंबर को मेला प्रशासन से हुई वार्ता के बाद भी काम आगे नहीं बढ़ा है, जिससे तीर्थ पुरोहित परेशान हैं।तीर्थ पुरोहित अमित आलोक पांडेय ने कहा कि मेला प्रशासन बिना जमीन आवंटित किए ही नक्शा तैयार करने का दावा कर रहा है, जो व्यावहारिक नहीं है। उन्होंने जोर देते हुए जल्द जमीन आवंटन की मांग की है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *