सांड महिला को टक्कर मारने बाद भी किया हमला।
रोहतक जिले के कलानौर शहर में शुक्रवार को बेसहारा सांड ने महिला समेत 2 बुजुर्गों पर हमला कर दिया। सांड के हमले से व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि महिला गंभीर रूप से घायल हो गईं। यह घटना वार्ड 4 और 5 में हुई, जहां एक हमलावर सांड ने दो अलग-अलग जगहों पर इन बु
.
वार्ड 5 निवासी 65 वर्षीय अनिल अनेजा को सांड ने उस समय टक्कर मारी जब वे रास्ते में चल रहे थे। परिजन उन्हें अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

सांड की टक्कर से बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई।
महिला को 3 जगहों पर हुआ फ्रैक्चर
इसी सांड ने बाद में वार्ड 4 में 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला लाजवंती पर हमला कर दिया। सांड ने उन्हें सिर पर उठाकर सड़क पर पटक दिया और कई बार टक्कर मारी। स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर उन्हें बचाया। लाजवंती के तीन जगह फ्रैक्चर हुए हैं और उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

महिला ने सांड से बचने का प्रयास भी किया।
घटना के बाद लोगों में भारी रोष
दोनों घटनाएं सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई हैं। इस घटना के बाद ग्रामीणों में भारी रोष है। नागरिकों का कहना है कि कलानौर में बेसहारा गोवंश खुलेआम घूमता रहता है, जिससे आए दिन इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं। उन्होंने संबंधित विभाग से इस मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है।