Haryana two elderly people including bull hit person death | Rohtak News | रोहतक में सांड ने बुजुर्ग व्यक्ति को पटककर मार डाला: महिला को भी मारी टक्कर, 3 जगह हुआ फ्रैक्चर, विभाग से कार्रवाई की मांग – Kalanaur News

Actionpunjab
2 Min Read


सांड महिला को टक्कर मारने बाद भी किया हमला।

रोहतक जिले के कलानौर शहर में शुक्रवार को बेसहारा सांड ने महिला समेत 2 बुजुर्गों पर हमला कर दिया। सांड के हमले से व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि महिला गंभीर रूप से घायल हो गईं। यह घटना वार्ड 4 और 5 में हुई, जहां एक हमलावर सांड ने दो अलग-अलग जगहों पर इन बु

.

वार्ड 5 निवासी 65 वर्षीय अनिल अनेजा को सांड ने उस समय टक्कर मारी जब वे रास्ते में चल रहे थे। परिजन उन्हें अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

सांड की टक्कर से बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई।

सांड की टक्कर से बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई।

महिला को 3 जगहों पर हुआ फ्रैक्चर

इसी सांड ने बाद में वार्ड 4 में 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला लाजवंती पर हमला कर दिया। सांड ने उन्हें सिर पर उठाकर सड़क पर पटक दिया और कई बार टक्कर मारी। स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर उन्हें बचाया। लाजवंती के तीन जगह फ्रैक्चर हुए हैं और उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

महिला ने सांड से बचने का प्रयास भी किया।

महिला ने सांड से बचने का प्रयास भी किया।

घटना के बाद लोगों में भारी रोष

दोनों घटनाएं सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई हैं। इस घटना के बाद ग्रामीणों में भारी रोष है। नागरिकों का कहना है कि कलानौर में बेसहारा गोवंश खुलेआम घूमता रहता है, जिससे आए दिन इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं। उन्होंने संबंधित विभाग से इस मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *