A new twist has emerged in the dowry case against a businessman in Bareilly. | बरेली में बिजनेसमैन पर दहेज मामले में आया नया ट्विस्ट: बिजनेसमैन दूल्हे का आरोप- बॉडी-शेम कर शादी तोड़ी गई, दुल्हन पक्ष ने कहा 50 लाख दो वरना जेल जाओ – Bareilly News

Actionpunjab
4 Min Read


बरेली में बिजनेसमैन ऋषभ सक्सेना की शादी में नया ट्विस्ट सामने आया है। ऋषभ सक्सेना ने आरोप लगाया है कि उनके साथ बॉडी-शेमिंग कर बेइज्जती की गई। जब वह बारात लेकर पहुंचे तो बग्गी पर बैठते समय उन्हें झपकी आ गई। इस पर उन्हें शराबी कह दिया गया और इसी बात को

.

वहीं, दुल्हन पक्ष का कहना है कि दूल्हे ने फेरे से पहले 20 लाख रुपये और ब्रेजा कार की डिमांड कर दी थी, इसी वजह से शादी से इनकार किया गया।

शुक्रवार की रात आई थी बारात घटना बरेली के कैंट थाना क्षेत्र की है। शुक्रवार की रात प्रेमनगर थाना क्षेत्र की नई बस्ती निवासी ऋषभ सक्सेना बारात लेकर पहुंचे थे। रात करीब 2 बजे बारात युगवीना लाइब्रेरी पहुंची, जहां शादी की व्यवस्था की गई थी। दोनों पक्षों के मेहमान मौजूद थे। डीजे पर लोग डांस कर रहे थे और बैंड-बाजे पर गाने बज रहे थे। इसी दौरान दूल्हा ऋषभ सक्सेना बग्गी पर बैठा और उसे झपकी आ गई। इसके बाद उसने पानी पिया।

नशे का शक, फिर हुआ हंगामा दुल्हन पक्ष के लोगों को लगा कि दूल्हा नशे में है। इसी बात को लेकर हंगामा शुरू हो गया। ऋषभ का आरोप है कि दुल्हन पक्ष के लोगों ने उनके साथ, उनके पिता, मां और बहन के साथ गाली-गलौज और मारपीट की। उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी मां और बहन जो ज्वैलरी पहने हुए थीं, वह भी छीन ली गई।

ऋषभ का दावा- कार की कोई मांग नहीं की ऋषभ सक्सेना ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उन्होंने कभी कार की मांग नहीं की। उन्होंने कहा कि उनके पास पहले से ही तीन कारें हैं और पैसों की भी कोई कमी नहीं है। ऋषभ का कहना है कि वह कोई नशा नहीं करते और न ही उनके परिवार में कोई नशा करता है। उनके अनुसार उनके घर में पूजा-पाठ का माहौल है।

ऋषभ ने आरोप लगाया कि लड़की पक्ष ने उनके वजन को लेकर ताने मारे और उन्हें बॉडी-शेम किया। उन्होंने कहा कि उन्हें ब्लैकमेल किया जा रहा है। उनसे कहा गया कि संजयनगर स्थित घर उनके नाम करो और 20 लाख रुपये दो, नहीं तो पूरे परिवार को दहेज उत्पीड़न के मामले में जेल भिजवा दिया जाएगा।

बड़े कारोबारी हैं ऋषभ ऋषभ की ओर से अभी तक पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। ऋषभ का कहना है कि परिवार के सभी लोग आपस में बातचीत कर आगे की कानूनी कार्रवाई पर फैसला करेंगे। ऋषभ का राइस मिल के पार्ट्स का बड़ा कारोबार है और बरेली के बड़े कारोबारियों में उनकी गिनती होती है।

दूल्हे और परिवार पर दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज वहीं, दुल्हन के पिता की ओर से कैंट थाने में दूल्हे ऋषभ सक्सेना और उनके परिवार के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *