Faridabad: Scrap Trader’s Son Kidnapped and Brutally Beaten | Haryana News | स्क्रैप कारोबारी के बेटे को बंधक बनाकर पीटा: फरीदाबाद में कई घंटे बैठाकर रखा, मामूली बात को लेकर हुई कहासुनी – Ballabgarh News

Actionpunjab
4 Min Read


फरीदाबाद में शरीर पर आए चोट के निशान दिखाता युवक।

फरीदाबाद में मुजेसर थाना क्षेत्र में एक स्क्रैप कारोबारी के बेटे को बंधक बनाकर बेरहमी से पीट-पीटकर अधमरा करने मामला सामने आया है। मामूली कहासुनी के चलते चार- पांच युवकों ने इस वारदात को अंजाम दिया।

.

युवक के पूरे शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं और कुछ मांसपेशियां फट गई हैं। घायल अवस्था में उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के बाद बुधवार को डॉक्टरों ने उसे बेड रेस्ट की सलाह देकर घर भेज दिया। पीड़ित की शिकायत पर मुजेसर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी फिलहाल फरार हैं।

घायल युवक सेक्टर-53 निवासी ईशानदीप सिंह उर्फ ईशांत के पिता इंद्रदीप सिंह पेशे से स्क्रैप कारोबारी हैं। ईशांत भी उनके साथ कारोबार में सहयोग करता है। पुलिस को दी शिकायत में ईशांत ने बताया कि 15 दिसंबर की रात करीब 10 बजे वह अपने दोस्त शंकर के साथ हार्डवेयर चौक पर बैठा हुआ था। रात करीब 11 बजे उसका जानकार निशांत अपने तीन दोस्तों के साथ स्विफ्ट कार में वहां पहुंचा और सामान्य बातचीत करने लगा।

कहीं और बैठकर बात करने की बात कही

आरोप है कि बातचीत के दौरान निशांत ने कहीं और बैठकर बात करने की बात कही और खुद ईशांत की कार चलाने लगा। ईशांत और उसका दोस्त शंकर भी उसी कार में बैठ गए। इसके बाद वे गंदा नाला, 33 फुट रोड स्थित संजय कॉलोनी में निशांत के एक परिचित के कार्यालय पहुंचे। कुछ ही देर बाद निशांत के अन्य दोस्त भी स्विफ्ट कार से वहां आ गए।

पीड़ित के अनुसार, कार्यालय पहुंचते ही निशांत ने उस पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह उसके बारे में गलत बातें फैलाता है और खुद को बड़ा चौधरी समझता है। इतना कहते ही निशांत और उसके साथियों ने ईशांत और शंकर के साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों ने दोनों को रस्सियों से बांधकर कार्यालय के अंदर बंद कर दिया और करीब ढाई से तीन घंटे तक बंधक बनाकर रखा। इस दौरान दोनों के साथ लगातार मारपीट की गई।

हमलावरों की पिटाई से युवक की कमर पर पड़े निशान।

हमलावरों की पिटाई से युवक की कमर पर पड़े निशान।

पुलिस ने दर्ज किया केस, जल्द गिरफ्तार करने का दावा

पीड़ित का आरोप है कि काफी मिन्नतें करने के बाद आरोपियों ने रस्सियां खोलीं, लेकिन इसके बाद भी मुख्य आरोपी निशांत ने लोहे की रॉड से दोबारा ईशांत की पिटाई शुरू कर दी। किसी तरह मौका पाकर ईशांत और उसका दोस्त शंकर वहां से भाग निकले और तुरंत डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही सभी आरोपी फरार हो गए।

ईशांत के पिता इंद्रदीप सिंह ने बताया कि बेटे की हालत बेहद गंभीर थी और उसके शरीर पर कई जगह गहरी चोटों के निशान हैं। फिलहाल वह घर पर बेड रेस्ट पर है।

वहीं, पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। हमलावरों की संख्या चार से पांच बताई जा रही है, जो स्विफ्ट कार और बाइक पर आए थे। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा कर रही है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *