Haryana Hansi treasury employee found dead | Hisar News | हांसी में ट्रेजरी कर्मचारी मृत मिला: परिजनों ने हत्या की आशंका जताई, 5 साल पहले की थी लव मैरिज – Hansi News

Actionpunjab
2 Min Read


हिसार के हांसी के नजदीकी गांव ढाणी कुम्हारान के पास देर रात एक संदिग्ध सड़क हादसे में ट्रेजरी विभाग में कार्यरत युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव चोरटापुर निवासी कुलदीप (35) के रूप में हुई है। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है, वहीं परिजनों

.

मृतक के चचेरे भाई संजय ने बताया कि कुलदीप शनिवार देर रात करीब 2 बजे अपने घर से यह कहकर निकला था कि वह किसी जरूरी काम से जा रहा है और जल्द लौट आएगा। लेकिन पूरी रात बीत जाने के बाद भी वह घर नहीं पहुंचा। सुबह गांव के ही एक व्यक्ति ने ढाणी कुम्हारान के पास लिंक रोड पर एक बाइक गिरी हुई देखी। पास ही कुलदीप बेसुध हालत में पड़ा मिला।

हांसी के सामान्य अस्पताल पहुंचे मृतक कुलदीप के परिजन।

हांसी के सामान्य अस्पताल पहुंचे मृतक कुलदीप के परिजन।

माथे पर चोट के निशान मिले

परिजन तुरंत कुलदीप को हांसी के सामान्य अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों के अनुसार कुलदीप के माथे पर चोट के निशान थे, लेकिन उसकी बाइक ज्यादा क्षतिग्रस्त नहीं थी। इसके अलावा जिस लिंक रोड पर हादसा बताया जा रहा है, वहां ट्रैफिक भी बेहद कम रहता है। ऐसे में परिजनों को यह सामान्य सड़क हादसा नहीं लग रहा।

5 साल पहले की थी लव मैरिज

मृतक के भतीजे ने बताया कि कुलदीप ने करीब पांच वर्ष पहले लव मैरिज की थी। हालांकि हाल के समय में उसका ससुराल पक्ष से आना-जाना भी शुरू हो गया था, लेकिन परिजनों को आशंका है कि कहीं लव मैरिज के चलते उसकी हत्या तो नहीं कर दी गई। परिजनों ने पूरे मामले की गहन जांच की मांग की है।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

सूचना मिलने पर पुलिस हांसी के सामान्य अस्पताल पहुंची। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच में जुटी हुई है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *