वर्कशॉप ओनर के बेटे को वर्क वीजा दिलाने का दिया झांसा। AI जनरेट प्रतीकात्मक फोटो।
कुरुक्षेत्र में वर्कशॉप ओनर के बेटे को अमेरिका भेजने का झांसा देकर एजेंट दंपती ने 17.34 लाख रुपए हड़प लिए। आरोपी एजेंट ने 3 साल का वर्क परमिट देकर नौकरी दिलाने का वादा किया था, लेकिन पैसे ऐंठने के बाद आरोपी गायब हो गए।
.
लखविंदर सिंह निवासी बाजीदपुर ने बताया कि उनकी पिपली में मोटर वर्कशॉप है। आरोपी अंशदीप पंजेटा निवासी बकाली और उसकी पत्नी उसकी वर्कशॉप पर अपनी कार की रिपेयर करवाने के लिए आते थे। इस दौरान उसकी अंशदीप से अच्छी जान-पहचान हो गई।

शिकायतकर्ता के बेटे का नहीं लगवाया वीजा। प्रतीकात्मक फोटो।
अमेरिका भेजने का ऑफर दिया
आरोपी ने उसके बेटे नवजोत सिंह को अमेरिका में तीन साल का वर्क वीजा दिलाकर नौकरी दिलाने की बात कही। इसके एवज में आरोपी दंपती ने कुल 28 लाख रुपए मांगे की, जिसमें से 18 लाख रुपए एडवांस तथा बकाया रकम पहुंचने के बाद देना तय हुआ था।
17.34 लाख रुपए दिए
विश्वास करके उसने करीब 12.66 लाख रुपए अलग-अलग टाइम पर आरोपी के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किए, जबकि करीब 4.70 लाख रुपए आरोपी उससे कैश लेकर गए थे। कुल 17.34 लाख रुपए लेकर आरोपी ने जल्दी वीजा दिलाने का आश्वासन दिया।
वीजा मिला न अमेरिका भेजा
पैसे लेने के बाद आरोपी टालमटोल करने लगे। उसने अपने पैसे लौटाने को कहा ताे आरोपी ने 3 लाख रुपए का चेक दिया। ये चेक क्लियर होने के बाद उसने अपनी बकाया रकम मांगी तो आरोपी झूठे केस में फंसाने की धमकी देने लगे। शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।