फरीदकोट अस्पताल में घायल बुजुर्ग का उपचार करते डाक्टर।
फरीदकोट जिले के जैतो शहर में एक नशेड़ी व्यक्ति द्वारा एक बुजुर्ग व्यक्ति का किरच (धारदार हथियार) से गला काटने का मामला सामने आया है। सूचना मिलते ही समाजसेवी संस्था की मदद से पुलिस ने घायल बुजुर्ग को इलाज के लिए फरीदकोट के गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉले
.
हमले के बाद मौके से फरार हुए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। घटना मंगलवार देर शाम की है।
जानकारी के अनुसार साधु के भेष में अज्ञात बुजुर्ग जैतो के रेलवे माल गोदाम के सामने स्थित एफसीआई गोदामों के पास रहता था, जहां गांव चैना का संतोष कुमार उर्फ गब्बर नामक व्यक्ति अपने परिवार के साथ रहता है।

घायल को अस्पताल लेकर जाती एम्बुलेंस।
बताया जा रहा है कि गब्बर ने नशे के लिए अपने घर का गैस सिलेंडर व अन्य सामान बेच दिया था, जिस कारण उसका अपनी पत्नी के साथ विवाद हो रहा था। इसी दौरान जब बुजुर्ग व्यक्ति ने गब्बर को समझाने की कोशिश की तो गुस्से में आकर गब्बर ने उस पर किरच से जानलेवा हमला कर दिया।
इस संबंध में समाजसेवी संस्था की एम्बुलेंस के चालक तारा सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर वे तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल बुजुर्ग को पुलिस की मदद से पहले जैतो के सिविल अस्पताल पहुंचाया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे फरीदकोट मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया।

मौके पर जमा हुई भीड़।
आरोपी के खिलाफ दर्ज है नशा तस्करी के केस- डीएसपी
डीएसपी जैतो इकबाल सिंह संधू ने बताया कि पुलिस द्वारा घायल बुजुर्ग को फरीदकोट के गुरू गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हमलावर संतोष कुमार उर्फ गब्बर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि आरोपी गब्बर नशा करने का आदी है और उसके खिलाफ थाना जैतो में नशा तस्करी के मामले भी दर्ज हैं।