Excitement continues at the Railways Kabaddi Championship in Gorakhpur | गोरखपुर में रेलवे कबड्डी-चैंपियनशिप में रोमांच जारी: SWR पर NER का एकतरफा जीत, बाकी मैचों में हो रही कड़ी टक्कर – Gorakhpur News

Actionpunjab
3 Min Read


गोरखपुर के सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम में अखिल भारतीय रेलवे (पुरुष) कबड्डी चैम्पियनशिप-2025 पूरे रोमांच के साथ आगे बढ़ रही है। इस प्रतियोगिता में देशभर की विभिन्न रेलवे जोन और उत्पादन इकाइयों की टीमें भाग ले रही हैं।

.

तीसरे दिन मेजबान पूर्वोत्तर रेलवे की शानदार जीत

चैम्पियनशिप के तीसरे दिन पूर्वोत्तर रेलवे ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दक्षिण पश्चिम रेलवे को 13-05 से हराया। इस मुकाबले में पूर्वोत्तर रेलवे के कप्तान सुनील कुमार के साथ-साथ प्रवेश, रोहित, आकाश, आशीष और सुरेन्द्र ने शानदार खेल दिखाया। टीम के लगातार अच्छे प्रदर्शन से दर्शक काफी उत्साहित नजर आए।

टेकल को डिफेंड करता खिलाड़ी

टेकल को डिफेंड करता खिलाड़ी

अन्य मुकाबलों के नतीजे

आज खेले गए अन्य मुकाबलों में भी कड़ा मुकाबला देखने को मिला:

-दक्षिण पूर्व रेलवे ने रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) को 28-15 से हराया।

-उत्तर रेलवे ने रेलवे बोर्ड को 38-10 और उत्तर पश्चिम रेलवे को 31-13 से पराजित किया।

-मध्य रेलवे ने उत्तर मध्य रेलवे को 10-07 से मात दी।

-इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (आईसीएफ) ने पूर्व मध्य रेलवे को 42-28 से हराया।

-पश्चिम रेलवे ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे को 57-46 से पराजित किया।

-पूर्व रेलवे ने दक्षिण मध्य रेलवे को 37-31 से हराया। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बढ़ा रहे प्रतियोगिता की शोभा

इस चैम्पियनशिप में कई अर्जुन पुरस्कार विजेता और राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के नामी कबड्डी खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इनमें उत्तर रेलवे के अर्जुन पुरस्कार विजेता संजीव कुमार, पूर्व रेलवे के विश्वजीत पालित और दक्षिण पश्चिम रेलवे की तेजस्वनी बाई प्रमुख हैं।

इसके अलावा, चीन में आयोजित एशियन खेलों में भाग ले चुके खिलाड़ी भी इस प्रतियोगिता में खेल रहे हैं, जिनमें पूर्वोत्तर रेलवे के सुनील और प्रवेश, उत्तर रेलवे के नितिन रावल और दक्षिण पूर्व रेलवे के नितेश शामिल हैं।

दर्शकों की भारी भीड़, खिलाड़ियों का बढ़ रहा उत्साह

कबड्डी चैम्पियनशिप को देखने के लिए सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम में बड़ी संख्या में कबड्डी प्रेमी और खिलाड़ी पहुंच रहे हैं। दर्शकों के उत्साहवर्धन से खिलाड़ियों का मनोबल और भी बढ़ रहा है और मुकाबले और अधिक रोमांचक बनते जा रहे हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *