गोरखपुर के सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम में अखिल भारतीय रेलवे (पुरुष) कबड्डी चैम्पियनशिप-2025 पूरे रोमांच के साथ आगे बढ़ रही है। प्रतियोगिता के चौथे दिन खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में कड़े और रोमांचक मैच देखने को मिले। क्वार्टर फाइनल के एक महत्वपूर्
.

पॉइंट के लिए जी-जान लगाते खिलाड़ी
पूरी चैंपियनशिप में ये खिलाड़ी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। दिन का दूसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला मध्य रेलवे और उत्तर रेलवे के बीच खेला गया। इस मैच में मध्य रेलवे की टीम ने उत्तर रेलवे को 46-34 अंकों से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इस चैंपियनशिप की खास बात यह है कि इसमें अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित और राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के कई प्रसिद्ध कबड्डी खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इनमें पूर्वोत्तर रेलवे के सुनील और प्रवेश, उत्तर रेलवे के नितिन रावल तथा दक्षिण पूर्व रेलवे के नितेश शामिल हैं, जो चीन में हुए एशियन खेलों में भी हिस्सा ले चुके हैं। कबड्डी प्रतियोगिता को देखने के लिए बड़ी संख्या में कबड्डी प्रेमी और खिलाड़ी सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम पहुंच रहे हैं और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर रहे हैं। स्टेडियम में हर मैच के दौरान उत्साह और जोश का माहौल बना हुआ है। इस प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 28 दिसंबर को खेला जाएगा। फाइनल मैच के बाद पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक उदय बोरवणकर विजेता और उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान करेंगे।