Nusrat Bharucha lands in controversy after visiting Ujjain Mahakal, maulana called it gunah e azeem | उज्जैन महाकाल के दर्शन कर विवादों में नुसरत भरुचा: ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के प्रेसिडेंट बोले- ये शरीयत की नजर में गुनाह, तौबा करें, कलमा पढ़ें

Actionpunjab
3 Min Read


2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरुचा हाल ही में उज्जैन महाकाल के दर्शन करने पहुंची थीं। मंदिर से एक्ट्रेस की तस्वीरें सामने आने के बाद ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के प्रेसिडेंट मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी बरेलवी ने इसकी कड़ी निंदा करते हुए इसे गुनाह कहा है। उन्होंने फरमान जारी किया है कि नुसरत इसके लिए तौबा करें, माफी मांगे और कलमा पढ़ें।

मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी बरेलवी ने एएनआई को दिए इंटरव्यू में कहा है, ‘नुसरत भरुचा ने उज्जैन के महाकाल मंदिर में जाकर पूजा-पाठ की, जल चढ़ाया, दर्शन किए, चादर ओढ़ी, माथे पर कश्का (चंदन) लगाया। ये जो तमाम चीजें उन्होंने की हैं ये शरियत की नजर में गुनाह है और सबसे बड़ा गुना है। ये गुनाह-ए-अजीम है।’

ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के प्रेसिडेंट मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी बरेलवी।

ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के प्रेसिडेंट मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी बरेलवी।

आगे उन्होंने कहा, ‘उन्होंने शरीयत के उसूलों का उल्लंघन किया, इसलिए उन पर हुक्म आयद होता है शरीयत का कि वो तौबा करें, इस्तगफार करें और कलमा पढ़ें।’

30 दिसंबर को नुसरत भरुचा पहुंची थीं उज्जैन महाकाल

नुसरत भरुचा 30 दिसंबर को मध्यप्रदेश के उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर पहुंची थीं। दर्शन के बाद एक्ट्रेस भस्म आरती में शामिल हुईं। एक्ट्रेस का एक वीडियो भी सामने आया, जिसमें वो आरती के दौरान आस्था में लीन नजर आई थीं।

दर्शन के बाद नुसरत भरुचा को चादर ओढ़ाई गई और माला पहनाई गई थी।

दर्शन के बाद नुसरत भरुचा को चादर ओढ़ाई गई और माला पहनाई गई थी।

नुसरत भरुचा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से उज्जैन महाकाल मंदिर से एक तस्वीर भी शेयर की थी, जिसके साथ उन्होंने लिखा था, जय श्री महाकाल।

बता दें कि नुसरत भरूचा मुस्लिम बोहरा समुदाय से ताल्लुक रखती हैं। हालांकि बचपन से ही उनका परिवार सेकुलर रहा है। कुछ समय पहले ही शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में नुसरत भरुचा ने बताया था कि वो बचपन से ही कई मंदिरों के दर्शन करने जाती रही हैं। सिर्फ मंदिर ही नहीं बल्कि उन्हें गुरुद्वारे और चर्च भी जाती रही हैं। उन्होंने कई बार वैष्णो देवी और केदारनाथ के दर्शन भी किए हैं। इसके अलावा वो संतोषी मां का व्रत भी रख चुकी हैं। इसके साथ-साथ वो नमाज भी पढ़ती हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *