Body of a youth found in a ditch on Mount Abu-Abu Road Sirohi Rajasthan | माउंट आबू-आबूरोड पर खाई में मिला युवक का शव: आपदा दल ने किया रेक्स्यू, गुजरात निवासी के रूप में हुई पहचान – Sirohi News

Actionpunjab
2 Min Read



माउंट आबू-आबूरोड मार्ग पर एक गहरी खाई में गुजरात निवासी युवक का शव मिला।

माउंट आबू-आबूरोड मार्ग पर एक गहरी खाई में आज एक युवक का शव मिला। घटना की सूचना मिलने पर माउंट आबू पुलिस मौके पर पहुंची। थानाधिकारी दलपत सिंह ने अपनी टीम के साथ घटनास्थल का जायजा लिया।

.

इसके बाद, नगर पालिका के आपदा दल को सूचित किया गया। पालिका अधिकारी राज किशोर शर्मा के निर्देश पर आपदा दल के कार्मिक अल्केश गोयर, समाजसेवी राजकुमार परमार और अन्य संगठनों के सदस्यों ने मौके पर पहुंचकर शव को खाई से बाहर निकालने का अभियान शुरू किया। पुलिस और इन सभी की मदद से मृत युवक के शव को गहरी खाई से निकाला गया।

शव को राजकीय अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया। पुलिस ने मृतक की पहचान प्रशांत शाह (35), निवासी धंधूका, गुजरात के रूप में की है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है, जो माउंट आबू के लिए रवाना हो गए हैं।

बताया जा रहा है कि प्रशांत शाह कल गुजरात से माउंट आबू घूमने आए थे। उनकी एक्टिवा सड़क पर मिली थी, जिसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी थी। लोकेशन के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की, जिसके बाद लोगों से मिली सूचना के आधार पर टीम को खाई में युवक का शव मिला। फिलहाल, पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *