![]()
झज्जर डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल।
झज्जर में लाडो लक्ष्मी योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं की संख्या 16 हजार 724 है। डीसी स्वप्निल रविन्द्र पाटिल ने कहा कि हरियाणा सरकार ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक और ऐतिहासिक कदम उठाते हुए दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना के दायरे का विस्तार किया है। इ
.
डीसी ने बताया कि योजना के अंतर्गत एक लाख रुपए वार्षिक पारिवारिक आय वाली महिलाओं को पहले की तरह 21 सौ रुपए प्रतिमाह की सहायता मिलती रहेगी। डीसी ने बताया कि सामाजिक विकास को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से लाडो लक्ष्मी योजना में तीन नई श्रेणियां जोड़ी गई हैं। इन श्रेणियों के लिए पारिवारिक वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार रुपए से कम होनी चाहिए तथा लाभ अधिकतम तीन बच्चों तक सीमित रहेगा।
तीन श्रेणियों के आधार पर मिलेगा लाभ
1. उन्होंने बताया कि पहली श्रेणी में जिन परिवारों की वार्षिक आय 1.80 लाख रुपए से कम है और जिनके बच्चे सरकारी स्कूलों में पढ़ते हुए 10वीं या 12वीं कक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करते हैं, ऐसी माताओं को भी अब 2100 रुपए प्रतिमाह का लाभ मिलेगा।
2. वहीं दूसरी श्रेणी में जिन परिवारों की वार्षिक आय 1.80 लाख रुपए से कम है और जिनके बच्चे भारत सरकार के निपुण मिशन के तहत कक्षा 1 से 4 तक ग्रेड लेवल प्रोफिशिएंसी प्राप्त करते हैं, उन बच्चों की माताएं भी योजना की पात्र होंगी।
3. डीसी ने बताया कि श्रेणी तीन में पोषण ट्रैकर में दर्ज कोई बच्चा जो पहले कुपोषित या एनीमिया से ग्रस्त था और माताओं के निरंतर प्रयासों से स्वस्थ होकर ग्रीन जोन में आ जाता है, तो ऐसी माताओं को भी 2100 रुपए प्रतिमाह का लाभ दिया जाएगा। इस श्रेणी के लिए भी पारिवारिक आय सीमा 1.80 लाख रुपए निर्धारित है।
महिलाओं के भविष्य को सुरक्षित करने की नई पहल डीसी स्वप्निल रविन्द्र पाटिल ने बताया कि हरियाणा सरकार ने योजना को और अधिक प्रभावी बनाते हुए महिलाओं के भविष्य को सुरक्षित करने की दिशा में भी नई व्यवस्था लागू की है। इसके तहत अब 2100 रुपए की मासिक सहायता में से 1100 रुपए सीधे महिला के खाते में जमा होंगे, जबकि शेष एक हजार रुपए राज्य सरकार द्वारा फिक्स्ड डिपॉजिट के रूप में सुरक्षित किए जाएंगे। यह राशि ब्याज सहित लाभार्थी महिला को मिलेगी। साथ ही, लाभार्थी की असामयिक मृत्यु की स्थिति में यह राशि तुरंत उसके नामित व्यक्ति को दी जाएगी।