Elderly man murdered in Shripura village Baran Rajasthan | श्रीपुरा गांव में बुजुर्ग की हत्या: जमीनी विवाद में मारपीट के बाद मौत, पुलिस जांच में जुटी – Baran News

Actionpunjab
2 Min Read



बारां के नाहरगढ़ थानाक्षेत्र के श्रीपुरा गांव में जमीनी विवाद में बुजुर्ग की हत्या की जांच में जुटी पुलिस।

बारां के नाहरगढ़ थानाक्षेत्र के श्रीपुरा गांव में जमीनी विवाद को लेकर एक बुजुर्ग व्यक्ति की हत्या कर दी गई। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

.

पुलिस के अनुसार, श्रीपुरा गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हुआ। इस दौरान लाठी-डंडों और कुल्हाड़ी से हमला किया गया। हमले में श्रीपुरा निवासी राधेश्याम गुर्जर गंभीर रूप से घायल हो गए।

परिजनों ने घायल राधेश्याम को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मॉर्च्युरी में रखवाया।

मृतक के परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

परिजनों ने आरोप लगाया है कि गांव के ही भोजराज गुर्जर, उद्यम गुर्जर, हेमराज, अंकित, कालू और चंद्रमोहन ने जंगलात की जमीन को लेकर राधेश्याम के साथ गंभीर मारपीट कर उनकी हत्या की है।

थानाधिकारी कमल सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) राजेश चौधरी और पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) रिछपाल मीणा ने भी घटनास्थल का मुआयना किया और आवश्यक निर्देश दिए।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *