![]()
कोटा के मैरिज गार्डन में शादी समारोह के दौरान युवक पर हुई फायरिंग की वारदात का बोरखेड़ा थाना पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने फायरिंग करने वाले बाल अपचारी को डिटेन कर लिया है। साथ ही वारदात में ली देशी रिवाल्वर और क्रेटा कार भी बरामद
.
कोटा शहर एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि 30 दिसंबर की रात करणी पैलेस मैरिज गार्डन के बाहर पुरानी रंजिश को लेकर युवक पर पिस्टल से फायरिंग की गई थी। इस घटना में युवक दानिश खान के पेट में गोली लगी थी। पीड़ित फरदीन खान की रिपोर्ट पर बोरखेड़ा थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीमें गठित की गईं। पुलिस टीमों ने करीब 100 सीसीटीवी फुटेज खंगाले और राजस्थान व मध्यप्रदेश के लगभग 1000 किलोमीटर क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान चलाया।
जांच के दौरान आरोपियों के फरार होने के रूट को ट्रेस करते हुए दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे तक पुलिस पहुंची। लगातार पीछा करते हुए पुलिस ने मध्यप्रदेश के गरोठ क्षेत्र के पास दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे से जावरा, रतलाम निवासी बाल अपचरी को डिटेन किया। उसकी निशानदेही पर कोटा-झालावाड़ हाईवे के एक सुनसान स्थान से वारदात में प्रयुक्त क्रेटा कार और देशी रिवाल्वर बरामद की गई।
पुलिस ने बताया कि निरुद्ध बालक को नियमानुसार किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया जाएगा। वहीं, वारदात में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। इस बाल अपचारी को पकड़ने में विशेष भूमिका बोरखेड़ा थाने के हेड कांस्टेबल जयदीप सिंह की रही।