युवक ने पहले पत्नी को जलाया। बचाने आई बुआ को भी पेट्रोल डालकर आग लगा दी।
मंदसौर जिले के नाहरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पीपलखूंटा में शनिवार शाम करीब 6 बजे पारिवारिक विवाद हिंसक हो गया। पति राजनाथ ने अपनी पत्नी ममता और उसकी बुआ कासूबाई पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। दोनों महिलाएं गंभीर रूप से झुलस गईं और उन्हें जिला अस्पताल के
.
घटना का VIDEO सामने आया है, जिसमें आरोपी आग लगाते हुए दिखाई दे रहा है। जानकारी के मुताबिक पति-पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था और शनिवार को कोर्ट से लौटने के बाद यह वारदात हुई।
बताया जा रहा है कि राजनाथ ने पहले पत्नी ममता पर पेट्रोल डालकर आग लगाई। जब बुआ कासूबाई उन्हें बचाने आईं, तो उन पर भी पेट्रोल डालकर आग लगा दी। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई और दोनों को अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों के अनुसार ममता का चेहरा, छाती और पेट करीब 35 फीसदी झुलस चुका है। कासूबाई की हालत भी गंभीर बनी हुई है।
देखिए तस्वीरें…

कोर्ट से लौटने के बाद पति और पत्नी में विवाद शुरू हो गया।

इसके बाद युवक ने पत्नी पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी।

महिला की बुआ जब उसे बचाने आई तो आरोपी ने उन पर भी पेट्रोल डालकर आग लगा दी।
15 साल पहले हुई थी शादी ममता और राजनाथ की शादी 15 साल पहले हुई थी। दोनों पिछले एक साल से अलग रह रहे थे और उनके तीन बेटे हैं। पीड़ित परिवार ने सुवासरा पुलिस पर पहले शिकायत के बावजूद कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है। नाहरगढ़ पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी फरार है, उसकी तलाश जारी है।
पीड़िता बोली– बंदूक दिखाकर धमकाया पीड़िता ममता ने बताया कि पिछले एक साल से पति से विवाद चल रहा है। “मैं 9 जनवरी को बुआ के घर गई थी। पापा‑मम्मी भी साथ थे। तभी पति अचानक पीछे से आया और सामने खड़ा हो गया। उसने बंदूक निकालकर कहा कि अभी तुम्हारे पूरे घर को फोड़ दूंगा। मैंने पूछा कि मैंने ऐसा क्या बिगाड़ा है कि तुम मेरे पूरे परिवार को मार दोगे?”
ममता ने बताया कि आरोपी ने उसे पास बुलाया। “मैंने मना कर दिया। उसने दोबारा बुलाया और उसी दौरान मुझ पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। मैं इंसाफ चाहती हूं। मुझे डर है कि कहीं वह मेरे मम्मी‑पापा को भी नुकसान न पहुंचा दे।”
पिता का आरोप– पुलिस ने नहीं सुनी चेतावनी पीड़िता के पिता रामसिंह नाथ ने बताया कि तीन महीने पहले सुवासरा थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी। “हमने तत्कालीन थाना प्रभारी कमलेश प्रजापति के पास फरियाद दी थी, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। अगर समय रहते कार्रवाई होती, तो यह हादसा टाला जा सकता था। मुझे न्याय चाहिए।”
वर्तमान टीआई नाहरगढ़, वरुण तिवारी ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है, आरोपी फरार है और उसकी तलाश जारी है। फोन पर संपर्क करने पर सुवासरा के पूर्व टीआई कमलेश प्रजापति ने जवाब नहीं दिया।
