उवैस चौधरी | इटावा3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

इटावा में बसरेहर थाना क्षेत्र में एक सात साल की मासूम बच्ची को चॉकलेट का लालच देकर गांव के ही युवक ने दुष्कर्म की शर्मनाक घटना को अंजाम दिया। दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद पुलिस ने फौरन मुकदमा दर्ज कर आरोपी प्रशांत की तलाश शुरू की।
फिलहाल ऐसा बताया जा रहा है कि देर रात बसरेहर क्षेत्र के कल्ला बाग तिराहे के पास से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। लेकिन इस बात की पुलिस की ओर से अब तक कोई जानकारी नहीं दी गई है।
पीड़िता के पिता ने बताया, शनिवार दोपहर करीब दो बजे मेरी दोनों बेटियां बड़ी सात साल की और छोटी पांच साल की घर के बाहर खेल रही थीं। पड़ोस में रहने वाले प्रशांत ने चॉकलेट देने के बहाने दोनों को अपने घर ले गया।

वहां उसने बड़ी बेटी के साथ गंदा काम किया। दोनों बच्चियां रोते हुए लौटीं और घटना बताई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। साक्ष्य संग्रह के बाद आरोपी के खिलाफ POCSO एक्ट समेत गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया।
थानाध्यक्ष सौरभ सिंह ने बताया, आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है। घटनास्थल का जायजा लेने पहुंचे। पुलिस ने बताया प्राथमिक जांच में पता चला कि आरोपी पड़ोस का ही रहने वाला 22 वर्षीय युवक है, जो पहले भी संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त रहा।