Panipat Three youths drinking alcohol created ruckus update | पानीपत में तीन युवकों ने शराब पीकर किया हंगामा: पट्टीकल्याणा के पास ढाबे पर वारदात, पुलिस ने किया काबू – Samalkha News

Actionpunjab
1 Min Read



पुलिस चौकी हलदाना, थाना समालखा, जिला पानीपत।

हरियाणा के पानीपत जिले के समालखा में शराब पीकर सार्वजनिक स्थान पर हंगामा करने वाले तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थाना समालखा की हलदाना चौकी पुलिस को शुक्रवार को गश्त के दौरान सूचना मिली।

.

तीनों देहरा के रहने वाले

जानकारी के अनुसार पट्टीकल्याणा के पास अमृतसरी ढाबे पर कुछ युवक शराब पीकर गाली-गलौच कर रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने तीनों युवकों को हिरासत में ले लिया। आरोपियों की पहचान दीपक पुत्र सतबीर, बिल्लू पुत्र सुरेश और विनोद पुत्र बलवान के रूप में हुई। तीनों देहरा के रहने वाले हैं।

पूछताछ के बाद बेल पर रिहा

हलदाना चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर कुलदीप ने बताया कि एसपी लोकेंद्र सिंह के निर्देश पर जिले में सार्वजनिक स्थानों पर हुड़दंग करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चल रहा है। तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना समालखा में बीएनएस की धारा 194 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पूछताछ के बाद उन्हें पुलिस बेल पर रिहा कर दिया गया है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *