राजसमंद में न्यूनतम तापमान पहुंचा 17 डिग्री पर। सुबह के समय सर्दी का एहसास जारी।
राजसमंद में आज भी सर्दी का असर देखा गया, मंगलवार शाम को बर्फीली हवाओं का दौर गुरुवार को पूरी तरह से थम गया। जिसके बाद न्यूनतम तापमान 7 चढ़कर कर 17 डिग्री पर पहुंच गया। तापमान के बढऩे के बावजूद सुबह के समय सर्दी महसूस की गई। सुबह के समय बाजारों में सन
.
सोमवार व मंगलवार को आसमान में बादल छाए रहने के साथ ही तापमान गिरने का क्रम शुरू हुआ जो बुधवार तक जारी रहा। गुरुवार को फिर से तापमान चढऩे लगा। आज शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 7 डिग्री चढ़कर 17 डिग्री पर पहुंच गया। जबकि गुरुवार को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री दर्ज किया गया था।
सोमवार से बुधवार तक कुल 8 डिग्री तापमान कम हो चुका था। जिसके बाद तापमान सिंगल डिजिट में 9 डिग्री दर्ज किया गया था । तापमान गिरने के साथ एक बार फिर से सर्दी का एहसास होने लगा व बाजारों में सन्नाटा देखा गया सुबह के समय लोग घरों में दुबक कर बेठे रहे। तापमान के गिरने के पूर्व लोगो को गर्मी का एहसास होने लगा था और लोगो ने अपने घरो में पंखे भी चालू कर दिए थे। आज भी आसमान बादलों से पूरी तरह से साफ है व सुबह के समय धूप पूरी तरह से निकली ।