Donald Trump Scotland Golf Resort Attack; Palestinian | Gaza War | फिलिस्तीन समर्थकों ने ट्रम्प के गोल्फ कोर्स में तोड़फोड़ की: रिसॉर्ट की दीवारों पर ट्रम्प के लिए गालियां और फ्री गाजा जैसे नारे लिखे

Actionpunjab
5 Min Read


लंदन39 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
ये तस्वीरें फिलिस्तीन एक्शन नाम के समूह ने X पर पोस्ट की हैं। - Dainik Bhaskar

ये तस्वीरें फिलिस्तीन एक्शन नाम के समूह ने X पर पोस्ट की हैं।

फिलिस्तीन समर्थकों ने शनिवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के स्कॉटलैंड वाले गोल्फ रिसोर्ट पर तोड़फोड़ की। ये तोड़फोड़ ट्रम्प के गाजा पर कब्जे करके उसे दोबारा बसाने के बयान को लेकर की गई।

फिलिस्तीन एक्शन नाम के समूह ने रिसोर्ट की दीवारों पर लाल रंग से ट्रम्प के लिए गालियां और गाजा के समर्थन में ‘फ्री गाजा’ ‘फ्री फिलिस्तीन’ नारे लिखे।

इसके अलावा गोल्फ कोर्स की हरी घास पर लाल रंग से ‘गाजा बेचने के लिए नहीं है’ लिखा। गोल्फ कोर्स में गड्‌ढे भी किए। समूह ने रिसोर्ट की खिड़कियां और कई लाइट्स भी तोड़ दीं।

देखिए ट्रम्प के गोल्फ कोर्स में तोड़फोड़ की 5 तस्वीरें…

रिसॉर्ट के गेट पर ट्रम्प के लिए अभद्र भाषा के साथ फ्री फिलिस्तीन और फिलिस्तीन एक्शन ग्रुप का नाम लिखा है।

रिसॉर्ट के गेट पर ट्रम्प के लिए अभद्र भाषा के साथ फ्री फिलिस्तीन और फिलिस्तीन एक्शन ग्रुप का नाम लिखा है।

रिसॉर्ट की दीवारों पर लाल रंग स्प्रे किया गया।

रिसॉर्ट की दीवारों पर लाल रंग स्प्रे किया गया।

गोल्फ कोर्स में सफेद रंग से गाजा इज नॉट फॉर सेल यानी गाजा बेचने के लिए नहीं है, लिखा गया।

गोल्फ कोर्स में सफेद रंग से गाजा इज नॉट फॉर सेल यानी गाजा बेचने के लिए नहीं है, लिखा गया।

फिलिस्तीन एक्शन ग्रुप के लोगों ने गोल्फ कोर्स के ग्राउंड में गड्‌ढे कर दिए गए।

फिलिस्तीन एक्शन ग्रुप के लोगों ने गोल्फ कोर्स के ग्राउंड में गड्‌ढे कर दिए गए।

गोल्फ रिसॉर्ट में लगी लाइट्स को भी तोड़ दिया गया।

गोल्फ रिसॉर्ट में लगी लाइट्स को भी तोड़ दिया गया।

फिलिस्तीन एक्शन ने X पर लिखा- हम शांत नहीं बैठ सकते

इस ग्रुप ने X पोस्ट में लिखा, ‘फिलिस्तीन एक्शन ग्रुप आज ब्रिटेन के सबसे महंगे गोल्फ कोर्स पहुंचा। ये ट्रम्प का टर्नबेरी गोल्फ रिसॉर्ट है। ऐसे समय में जब अमेरिकी प्रशासन इजराइल को हथियार दे रहा है और गाजा में जातीय नरसंहार की योजना बना रहा है, आम लोग शांत नहीं बैठ सकते हैं।’

ट्रम्प ने पिछले महीने गाजा पर कब्जा करने की बात कही थी

ट्रम्प ने पिछले महीने गाजा पर कंट्रोल करने की बात कही थी। उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि फिलिस्तीनियों को गाजा से निकालकर मिस्र और जॉर्डन भेजा जाए और गाजा का फिर से निर्माण किया जाए।

ट्रम्प ने कहा कि संघर्ष के अंत में इजराइल, गाजा पट्टी को अमेरिका के हवाले कर देगा। अमेरिका, गाजा में विकास करेगा और यहां शानदार घर बनाएगा। इसके लिए वहां पर अमेरिकी सैनिकों की जरूरत नहीं होगी।

ट्रम्प की घोषणा के बाद इजराइल के रक्षा मंत्री काट्ज ने कहा कि उन्होंने सेना को इससे जुड़ा प्लान तैयार करने को कहा है। जो गाजावासी खुद ही गाजा छोड़ना चाहते हैं, इजराइली सेना उनकी मदद करेगी।

इजराइल ने ट्रम्प के बयान का समर्थन किया

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ट्रम्प के बयान का समर्थन किया और कहा कि यह काबिलेतारीफ है। नेतन्याहू ने फॉक्स न्यूज को दिए इंटरव्यू में कहा कि गाजा को लेकर यह सबसे अच्छा आइडिया है, जो उन्होंने सुना है। इसे लागू किया जाना चाहिए। इससे सभी को फायदा पहुंचेगा।

————————

गाजा से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…

VIDEO… ट्रम्प ने बताया कैसा होगा फ्यूचर का गाजा:AI वीडियो में मस्क-नेतन्याहू के साथ मस्ती करते नजर आए; ट्रम्प गाजा नाम दिया

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्र्म्प ने गाजा का एक AI जनरेटेड वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में गाजा में ऊंची ऊंची इमारतें नजर आ रही हैं। केसीनों और बीच पर लोग डांस कर रहे हैं। ट्रम्प इजराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू और इलॉन मस्क के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें…

हमास का ट्रम्प पर डबल स्टैंडर्ड का आरोप:कहा- जबरन गाजा खाली नहीं करा पाओगे; इजराइल US-हमास के बीच सीधी बातचीत के खिलाफ

हमास का आरोप है कि ट्रम्प उन्हें लगातार धमकी दे रहे हैं कि जल्द से जल्द इजराइल के सभी कैदियों को रिहा करो नहीं तो अंजाम भुगतना होगा। अल-मसरी ने कहा कि ट्रम्प को जो बाइडेन की नीतियों पर नहीं चलना चाहिए। पूरी खबर यहां पढ़ें…

खबरें और भी हैं…
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *