Jammu & Kashmir LG Orders Investigation into Kathua Murders: Perpetrators to be Punished जम्मू-कश्मीर LG ने कठुआ हत्याकांड की जांच के आदेश दिए: अपराधियों को सजा दिलाई जाएगी | जम्मू-कश्मीर LG ने कठुआ हत्याकांड के जांच के आदेश दिए: बोले- अपराधियों को सजा दिलाई जाएगी; 3 लोगों की हत्या हुई थी

Actionpunjab
3 Min Read


  • Hindi News
  • National
  • Jammu & Kashmir LG Orders Investigation Into Kathua Murders: Perpetrators To Be Punished जम्मू कश्मीर LG ने कठुआ हत्याकांड की जांच के आदेश दिए: अपराधियों को सजा दिलाई जाएगी

श्रीनगर2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
LG मनोज सिन्हा ने कहा कि मैं पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं प्रकट करता हूं। - Dainik Bhaskar

LG मनोज सिन्हा ने कहा कि मैं पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं प्रकट करता हूं।

जम्मू-कश्मीर के LG मनोज सिन्हा ने रविवार को कठुआ हत्याकांड के जांच के आदेश दिए। उन्होंने कहा- इस हत्या में शामिल किसी भी लोगों को छोड़ा नहीं जाएगा।

दरअसल, एक दिन पहले तीन लोगों के शव कठुआ जिले के मालहार क्षेत्र के इशु नल्हा में मिले थे। ये तीनों 5 मार्च को एक शादी समारोह से लौटते के दौरान लापता हुए थे।

एलजी सिन्हा ने X पोस्ट में लिखा- वरण सिंह (40), योगेश सिंह (32) और दर्शन सिंह (15) की बर्बर हत्या से मैं दुखी हूं। इस दुख की घड़ी में मैं उनके परिवारों और दोस्तों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं प्रकट करता हूं।

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र बोले- घटना के पीछे गहरी साजिश इस घटना को लेकर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने हत्याओं में आतंकवादियों की एनरोलमेंट की ओर इशारा किया था।

उन्होंने X पर लिखा- कठुआ जिले के बानी इलाके में आतंकवादियों द्वारा तीन युवाओं की बर्बर हत्या बहुत दुखद और चिंताजनक है। इस घटना के पीछे एक गहरी साजिश दिखता है। इनका मकसद इस शांतिपूर्ण इलाके का माहौल खराब करने की कोशिश है।

वहीं, जम्मू-कश्मीर के डिप्टी सीएम ने भी इन हत्याओं की निंदा की और कहा कि आपराधिक घटनाओं को बढ़ना चिंता का विषय है।

कठुआ में हत्या के विरोध में हड़ताल कठुआ जिले के बिलावर और आसपास के इलाकों में रविवार को तीन नागरिकों की हत्या के विरोध में हड़ताल की गई। प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए बीजेपी नेता गोपाल कृष्ण ने कहा कि यह साफ रूप से आतंकवादियों द्वारा टारगेट किया गाय मामला है।

हम चाहते है कि सरकार आतंकवादियों को जंगलों में छुपने से पहले आतंकवाद विरोधी अभियानों को तेज करे। उन्होंने कहा कि लोग आतंकवादियों को उनके मंसूबों में सफल नहीं होने देंगे। साथ ही सांप्रदायिक सद्भाव को नुकसान पहुंचाने वाली चुनावी हत्याओं को रोकेंगे।

…………………………….

इससे जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में तीन लापता लोगों के शव बिलिवार की ऊपरी पहाड़ियों पर मिले। इनमें एक बच्चा भी शामिल है। सभी तीन दिन पहले आतंकवाद प्रभावित इलाके से लापता हुए थे। इनकी पहचान जोगेश सिंह (35 साल), दर्शन सिंह (40 साल) और वरुण सिंह (14 साल) के रूप में हुई है। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *