कानपुर देहात3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

कानपुर देहात पुलिस की सक्रियता से अपराधियों को सजा दिलाने में सफलता मिली है। पुलिस की मॉनिटरिंग सेल, अभियोजन पक्ष और कोर्ट पैरोकारों के प्रयास से दो अलग-अलग मामलों में पांच अभियुक्तों को सजा सुनाई गई है।
मूसानगर थाने के एक मामले में कपेन्द्र और उपेन्द्र को ADJ-03 की कोर्ट ने दोषी करार दिया। दोनों को हत्या समेत अन्य धाराओं में 6 साल 6 महीने की कैद और 25-25 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई गई। जुर्माना न भरने पर दो महीने की अतिरिक्त जेल काटनी होगी।
वही रुरा थाने के दूसरे मामले में हरीबाबू, बृजकिशोर और छुन्नूलाल को आर्म्स एक्ट के तहत दोषी पाया गया। ACJ(SD)-3 की कोर्ट ने तीनों को जेल में बिताई गई अवधि के बराबर सजा सुनाई। साथ ही प्रत्येक पर 2000 रुपये का जुर्माना लगाया। जुर्माना न देने पर 20 दिन की अतिरिक्त कैद होगी। यह कार्रवाई पुलिस के ‘ऑपरेशन कनविक्शन’ अभियान का हिस्सा है। इस अभियान के तहत थाना प्रभारियों और पैरवीकारों को प्रभावी पैरवी के निर्देश दिए गए थे। इसका सकारात्मक परिणाम 12 मार्च 2025 को सामने आया।