Kaithal| Illegally constructed shop| demolished | update | कैथल में अवैध तरीके से बनी दुकान गिराई: एचएसवीपी विभाग ने चलाई जेसीबी, नगर परिषद ने भी की कार्रवाई – Kaithal News

Actionpunjab
2 Min Read



कैथल में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की आरे से शहर के करनाल रोड छोटू राम चौक के निकट बन रही निर्माणाधीन दुकान को जेसीबी मशीन से गिरा दिया। यह जमीन काफी समय से खाली पड़ी थी। विभाग के अनुसार यह दुकान विभाग की ग्रीन बेल्ट की जमीन पर बनाई जा रही थी। निय

.

ग्रीन बेल्ट की जगह

एचएसवीपी के जेई रामपाल ने बताया कि विभाग की टीम दोपहर के समय जेसीबी लेकर मौके पर पहुंची और दुकान को हटाया। हालांकि दुकानदार ने कहा कि अगर यह ग्रीन बेल्ट की जगह है तो केवल उसकी दुकान पर ही कार्रवाई क्यों की जा रही है, जबकि उससे आगे भी दुकानें बनी है कार्रवाई करनी है तो सभी पर करें। इस पर जेई ने नियमों का हवाला देते हुए दुकान को हटवा दिया।

नगर परिषद ने भी की कार्रवाई

इसके अलावा नगर परिषद की ओर से भी शहर में जींद रोड रेलवे पुल के नीचे अवैध तरीके से बनाई दुकानों को हटवाया। नगर परिषद के ईओ दीपक कुमार ने बताया कि इस संबंध में उनके पास शिकायत आई थी कि पुल के नीचे मीट की दुकानें अवैध तरीके से बनाई गई हैं। ऐसे में नगर परिषद की टीम ने एक दुकान को सील किया गया। दो दुकानों पर केस होने के कारण छोड़ा गया। अन्य दुकानदारों को भी चेतावनी दी गई कि काई भी अवैध निर्माण न करे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *