Ayushman Yojana will be implemented in Delhi | दिल्ली में लागू होगी आयुष्मान योजना: 18 मार्च को लॉन्चिंग संभव, जेपी नड्डा करेंगे शुरूआत; 10 लाख का हेल्थ कवर मिलेगा

Actionpunjab
4 Min Read


नई दिल्ली1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
दिल्ली इस योजना को अपनाने वाला 35वां राज्य/केंद्र शासित प्रदेश बन जाएगा। (फाइल फोटो) - Dainik Bhaskar

दिल्ली इस योजना को अपनाने वाला 35वां राज्य/केंद्र शासित प्रदेश बन जाएगा। (फाइल फोटो)

दिल्ली में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) जल्द लागू होने जा रही है। 18 मार्च को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा की मौजूदगी में दिल्ली सरकार और राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (NHA) के बीच समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर होंगे।

इसके साथ ही दिल्ली इस योजना को अपनाने वाला 35वां राज्य/केंद्र शासित प्रदेश बन जाएगा। इस दौरान, दिल्ली के पांच परिवारों को पहली बार आयुष्मान भारत योजना का लाभार्थी कार्ड दिया जाएगा।

योजना लागू होने के बाद दिल्ली में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को 5 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा, दिल्ली सरकार भी 5 लाख रुपए तक की अतिरिक्त सहायता देगी, जिससे कुल 10 लाख रुपए तक का हेल्थ कवर मिलेगा।

पहले फेज में करीब 6 लाख लाभार्थियों को लाभ स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि एमओयू का समय तय हुआ है, लेकिन दिल्ली में कितने परिवारों को इस योजना का हिस्सा बनाना है? इसके बारे में राज्य सरकार से जानकारी मिलना बाकी है। सूत्रों के मुताबिक, पहले फेज में छह लाख लोगों को लाभार्थी बनाया जाएगा। इसके अलावा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और दिल्ली में 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के बुजुर्गों को भी इस योजना का लाभ मिलेगा। दिल्ली के लोगों को आयुष्मान भारत का हिस्सा बनने के लिए ऑनलाइन पोर्टल या मोबाइल ऐप पर रजिस्ट्रेशन करना होगा, जो नेशनल हेल्थ अथॉरिटी की ओर से संचालित है।

देशभर में 55 करोड़ लोग उठा रहे हैं योजना का लाभ आयुष्मान भारत योजना देश में 12.37 करोड़ परिवारों के करीब 55 करोड़ लोगों को मुफ्त इलाज की सुविधा दे रही है। 29 अक्टूबर 2024 को सरकार ने इसके नियमों में बदलाव कर 70 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को 10 लाख रुपए तक का वार्षिक हेल्थ कवर देने का फैसला किया था। दिल्ली में योजना के लागू होते ही पश्चिम बंगाल ही इकलौता राज्य होगा, जिसने योजना को नहीं अपनाया है।

​​​​हाल ही में योजना से जुड़ा ओडिशा

ओडिशा आयुष्मान भारत योजना में शामिल हो गया। राज्य में भाजपा सरकार आने के करीब 7 महीने बाद ओडिशा इस योजना से जुड़ा। इसके लिए सोमवार को नई दिल्ली में राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (NHA) के साथ समझौता हुआ। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने X पर पोस्ट किया- ओडिशा के मेरे बहनों और भाइयों को पिछली सरकार ने आयुष्मान भारत के लाभ से वंचित रखा। यह योजना सस्ती दर पर हाई क्वालिटी स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराएगी।

आयुष्मान योजना से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…

70+ साल के बुजुर्गों के लिए अक्टूबर, 2024 में शुरू हुई थी योजना

केंद्र सरकार ने 29 अक्टूबर 2024 से 70 साल और इससे ज्यादा उम्र के सभी लोगों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ दिए जाने की घोषणा की थी। इस योजना में मुफ्त इलाज के लिए कोई शर्त नहीं रखी गई थी। इनकम, पेंशन, बैंक बैलेंस, जमीन या पुरानी बीमारियों के आधार पर किसी बुजुर्ग को इस योजना के दायरे से बाहर नहीं किया सकता।

योजना शुरू करते समय सरकार ने बताया था कि 6 करोड़ सीनियर सिटिजंस को इस योजना का लाभ मिलेगा। इसमें देश के करीब 4.5 करोड़ परिवार शामिल होंगे। इससे पहले 34 करोड़ से ज्यादा लोगों को इसका लाभ मिल रहा था। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *