Truck Driver Dies in Cabin Fire Near Maham, Rohtak | Haryana Road Accident | रोहतक में होली की रात ट्रक मे आग: केबिन में फंसा ड्राइवर जिंदा जला; दोपहर से ढाबा के पास खड़ी थी गाड़ी – meham News

Actionpunjab
2 Min Read


महम में ट्रक के केबिन में आग में फंसा ड्राइवर बाहर नहीं निकल सका।

रोहतक के महम में आधी रात को आयशर ट्रक के केबिन में अचानक आग लग गई। ट्रक का ड्राइवर अंदर ही था, वह बाहर नहीं निकल पाया और जिंदा जल कर उसकी मौत हो गई। इस दौरान मौके पर लोगों की मौके पर भीड़ लग गई। फायर ब्रिगेड व पुलिस को बुलाया गया। हादसे की फोटो-वीडियो

.

जानकारी के अनुसार, घटना महम के बहलबा गांव की ओर जाने वाले रास्ते पर स्थित जय जवान फैमिली ढाबे के पास हुई। ढाबे के मालिक के अनुसार, ट्रक गुरुवार दोपहर करीब 1 बजे वहां रुका था। ट्रक में ड्राइवर कुलदीप के साथ पिंटा नाम का एक व्यक्ति भी था। ढाबा मालिक ने ट्रक हटाने को कहा, लेकिन ड्राइवर ने मना कर दिया।

रात को ट्रक में आग लगने के बाद मौके पर खड़े स्थानीय लोग।

रात को ट्रक में आग लगने के बाद मौके पर खड़े स्थानीय लोग।

रात को करीब एक बजे ट्रक के केबिन से आग की लपटें निकलने लगी। आग लगी तो आसपास के लोग जमा हो गए। होटल का सबमर्सिबल पंप चला कर पानी से आग बुझाने का प्रयास किया गया। पुलिस को सूचना दी गई, जिन्होंने फायर ब्रिगेड को बुलाया। फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही लोगों ने आग पर काबू पा लिया गया।

ट्रक में आग की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक स्थानीय लोग आग पर काबू पा चुके थे।

ट्रक में आग की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक स्थानीय लोग आग पर काबू पा चुके थे।

आग बुझने के बाद ड्राइवर कुलदीप को ट्रक से निकालकर महम के सामान्य अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान उसके आधार कार्ड से लुधियाना निवासी कुलदीप सिंह के रूप में हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रोहतक के पीजीआई डेड हाउस भेज दिया है। पुलिस हादसे को लेकर छानबीन कर रही है। अभी ट्रक में आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *