The body of a young man was found in a field in Gogunda | खेत में मिला युवक का शव: पैर पर चोट के निशान, हादसा या हत्या जांच करेगी पुलिस – Udaipur News

Actionpunjab
1 Min Read


उदयपुर के गोगुंदा थाना क्षेत्र में शनिवार को एक युवक का शव खेत में मिला। घटना ईसवाल के अमराजी का गुड़ा की है, जहां खेत में एनीकट के पास शव पड़ा मिला। मृतक के पैर पर चोट के निशान थे। सुबह खेत से गुजर रहे ग्रामीणों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी।

.

सूचना पर गोगुंदा थानाधिकारी प्रशिक्षु आईपीएस माधव उपाध्याय जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। मृतक की पहचान तेज सिंह राजपूत (27) के रूप में हुई है।

उदयपुर के गोगुंदा थाना क्षेत्र में शनिवार को एक युवक का शव खेत में पड़ा मिलने के बाद आसपास क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

उदयपुर के गोगुंदा थाना क्षेत्र में शनिवार को एक युवक का शव खेत में पड़ा मिलने के बाद आसपास क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

घटना स्थल पर डॉग स्क्वाड और एफएसएल की टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। युवक की हत्या की गई या फिर अन्य कारणों से मौत हुई है, इसे लेकर पुलिस सभी पहलुओं पर जांच में जुटी है। पुलिस ने मृतक का शव गोगुंदा सरकारी हॉस्पिटल में रखवाया है। परिजनों को सूचना देते हुए आगे मामले में जांच की जा रही है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *