कुंडली गांव में तलवार से हमला करता हुआ एक युवक।
हरियाणा के सोनीपत में कुंडली गांव में एक मामूली बाइक टक्कर ने भयानक रूप ले लिया। नशे में धुत युवकों ने एक परिवार पर तलवारों से हमला कर दिया। इस हमले में बुजुर्ग महिला सहित कई लोग घायल हुए हैं।
.
पीड़ित कपिल के अनुसार, वह अपने घर के बाहर बैठा था। इसी दौरान उसके पड़ोसी की बाइक की टक्कर एक अन्य बाइक सवार से हो गई। कपिल ने दोनों के बीच समझौता कराने की कोशिश की। इससे नाराज होकर बाइक सवार युवक अपने साथियों के साथ तेजधार हथियार लेकर वापस आया।
देखें हमले के कुछ PHOTOS…

कुंडली में एक युवक तलवार लिए था, दूसरे के हाथ में छुरी थी। इसमें एक बुजुर्ग महिला भी घायल हो गई।

कुंडली में परिवार के एक युवक ने भी गंडास हाथ में लेकर बचाव किया।

कुंडली में हमलावर ज्यादा आक्रमक हुए तो परिवार ने गेट बंद कर लिया। गेट पर भी हथियारों से वार किए गए।
आरोपियों ने कपिल और उसके परिवार पर हमला कर दिया। उन्होंने कपिल की बुजुर्ग मां को भी नहीं छोड़ा। हमले के बाद आरोपी कपिल को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।
पुलिस प्रवक्ता रविंद्र कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।