17 villages will get uninterrupted power supply from four new 33 KVA sub-stations | 33 केवीए के चार नए सब-स्टेशनों से 17 गांवों को मिलेगी निर्बाध बिजली आपूर्ति – Sirsa News

Actionpunjab
2 Min Read



भास्कर न्यूज| सिरसा जिले के ग्रामीण इलाकों में बिजली संकट दूर करने के लिए हरियाणा बिजली वितरण निगम 33 केवीए के चार नए सब स्टेशन बना रहा है। बाजेकां, गोदिकां, करीवाला और माधोसिंघाना में निर्माण कार्य जारी है।

.

दो माह में ये सब स्टेशन तैयार हो जाएंगे। इससे 17 गांवों को निर्बाध बिजली आपूर्ति मिलेगी। गर्मियों में अघोषित कटौती से राहत मिलेगी। गर्मी बढ़ते ही जिले में बिजली खपत तीन गुना तक बढ़ जाती है। पिछले साल जून के बाद तापमान 49 डिग्री पार पहुंचा था। इससे ट्रांसफार्मर ओवरलोड हो जाते हैं। फ्यूज उड़ने और तार टूटने की शिकायतों का दायरा बढ़ जाता हैं। इससे लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ती है।

शहर में ट्रांसफार्मर, तार, कंडक्टर और पोल बदले जा रहे हैं। वहीं, ग्रामीण इलाकों में नए सब स्टेशनों से राहत मिलेगी। गर्मी से पहले इनसे बिजली आपूर्ति शुरू हो जाएगी। इन गांवों को मिलेगा फायदा सिरसा। गांव में निर्माणाधीन बिजली सब स्टेशन। बाजेकां, फूलकां, कंगनपुर, बेगू, गोदिकां, कालुआना, अहमदपुर दारेवाला, करीवाला, दमदमा, शहीदां थेहड़, माधोसिंघाना, मोडियाखेड़ा और बरूवाली द्वितीय गांवों को इन सब स्टेशनों से फायदा मिलेगा। बाजेकां में 5.61 करोड़, गोदिकां में 10 करोड़, माधोसिंघाना में 2.33 करोड़ और करीवाला में 2.72 करोड़ की लागत से निर्माण कार्य जारी है। एसडीईओ ने बताया कि जल्द निर्माण कार्य सिरे चढ़ा लिया जाएगा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *