लखनऊ ठाकुरगंज इलाके में मानसिक विक्षिप्त लड़के ने एक युवक को चाकू मार दी। मानसिक विक्षिप्त सड़क पर खड़े होकर गाली दे रहा था। गाली देने से मना करने पर चाकू से हमला कर दिया। पुलिस मुकदमा दर्ज करके जांच कर रही है।
.
ठाकुरगंज बर्फखाना निवासी मुकेश मजदूरी करता है। सोमवार शाम करीब 6:30 बजे इलाके में जिम के पास खड़ा था। तभी इलाके में रहने वाला मानसिक विक्षिप्त मुन्ना गाली देने लगा। मुकेश ने गाली देने की वजह पूछी तो चाकू से हमला कर दिया। चाकू उनके फेफड़े के नीचे बाएं साइड में लगी। मुकेश लहुलूहान हालत में गिर गए। वहां मौजूद लोगों ने इलाज के लिए बलरामपुर अस्पताल पहुंचाया। जहां उनका इलाज चल रहा है।
मामले में इंस्पेक्टर श्रीकांत राय ने बताया कि मुन्ना मानसिक रूप से कमजोर है। इलाके में अक्सर लोगों को गाली देता है। बिना वजह मुकेश को चाकू मार दिया। मुकदमा दर्ज करके आरोपी को हिरासत में लिया है।