Mansa Gidda coach Pal Singh marriage elephant barat | मानसा में गिद्दा कोच ने हाथी पर निकाली बारात: पारंपरिक अंदाज में शादी, घोड़े- बैलगाड़ी शामिल, पूर्व सीएम चन्नी और मूसेवाला का परिवार भी शामिल – Mansa News

Actionpunjab
1 Min Read


हाथी पर सवार होकर दूल्हा बारात लेकर निकलता हुआ

पंजाब के मानसा जिले के गांव समाओ में आज एक शानदार शादी का आयोजन हुआ। मशहूर गिद्दा कोच पाल सिंह की शादी पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ संपन्न हुई। गिद्दा कोच पाल सिंह हाथी पर सवार होकर अपनी बारात लेकर निकले।

.

बारात में हाथी, घोड़े, ऊंट और बैल गाड़ियां शामिल की गईं। दूल्हा पाल सिंह को हाथी पर सवार कराया गया। इस अवसर बारात में पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता ने भी शिरकत की।

बारात में शामिल बैल गाड़ी

बारात में शामिल बैल गाड़ी

गांव की सभी लड़कियों को किया गया आमंत्रित

पाल सिंह ने अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए गांव की सभी लड़कियों को आमंत्रित किया। साथ ही जिले के सभी लोगों को भी न्योता दिया। उन्होंने बताया कि उनका सपना था कि वह अपनी शादी पारंपरिक तरीके से करेंगे और गांव की सभी शादीशुदा लड़कियों को भी बुलाएंगे।

समारोह में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। कई पंजाबी फिल्म कलाकार और गायक भी इस अवसर पर मौजूद रहे। पुराने रीति-रिवाजों के साथ की गई यह शादी पूरे मानसा जिले में चर्चा का विषय बन गई।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *