सिरसा में व्हीलचेयर क्रिकेट मैच।
हरियाणा के सिरसा शहर में पहली बार हो रहे व्हीलचेयर क्रिकेट टी-20 मुकाबले का फाइनल मैच आज शुक्रवार को खेला जाएगा। जेसीडी विद्यापीठ के गेट के पास बने खेल ग्राउंड में यह मुकाबला होगा। टीम इंडिया ए और बी के बीच फाइनल होगा। व्हीलचेयर पर बैठकर ही दिव्यांग
.
फाइनल मुकाबले के बाद खिलाड़ियों व कोचों को पुरस्कार वितरित किए जाएंगे। इससे पहले गुरुवार को दो मैच खेले गए थे। जिसमें एक में टीम इंडिया ए और दूसरे में टीम इंडिया बी विजेता बनी थी। उदघाटन मैच में ही तीन क्रिकेटरों टीम इंडिया-ए के खिलाड़ी सुरेश सेलवम व सौरभ मलिक और टीम इंडिया-बी के खिलाड़ी संदीप कुंडू ने शतक जड़े थे।
दिव्यांगता को हराकर जोश दिखा रहे क्रिकेटर
व्हीलचेयर पर बैठकर क्रिकेट खेलने वाले इन खिलाड़ियों में जबरदस्त जोश देखने को मिल रहा है। दिव्यांगता को हराकर इन खिलाड़ियों ने अपने जज्बे का प्रदर्शन किया है। यही कारण है कि इनको खेलते हुए देखने वाला हर शख्स हैरान नजर आता है। पूर्व विधायक अभय चौटाला व सिरसा जिला परिषद के चेयरमैन कर्ण चौटाला भी इनकी सराहना कर चुके हैं।