Know when and where the power will be cut off in Ajmer tomorrow | जानिए-कल अजमेर में कब-कहां होगी बिजली बंद: मेंटेनेंस के चलते कहीं साढे़ 4 घंटे तो कहीं पर 8 घंटे रहेगी लाइट गुल – Ajmer News

Actionpunjab
2 Min Read



अजमेर में बिजली सप्लाई का जिम्मा संभाल रही टाटा पावर ने मेंटेनेंस के लिए शटडाउन लेने का शेड्यूल जारी किया है। इस दौरान मंगलवार को कईं क्षेत्रों में साढे़ चार तो कईं क्षेत्रों में 8 घंटे तक बिजली कटौती होगी।

.

इन इलाकों में 8 घंटे बिजली बंद

  • SN : सुबह 08:00 बजे से शाम 04:00 बजे तक सेशन कोर्ट, आयकर कार्यालय, डीआरएम कार्यालय, पलटन बाजार, पुश की कोठी, दो पल रेस्टोरेंट, कंटेनमेंट बोर्ड, वाटर बॉक्स, फ्रंट कॉरिडोर रेलवे कार्यालय, मिर्जा पोल्ट्री फार्म, किसान चौक, जॉय लेन, डॉ. अंकुर, मदार टेकरी मस्जिद, क्षेत्रपाल हाउस, नेक्स्ट प्ले स्कूल, भल्ला डेयरी, श्री नाथ मंदिर, पौ जी मंदिर, माली मोहल्ला शिव कॉलोनी, शिव मंदिर, बस स्टैंड, कृष्णा विहार कॉलोनी, राजपूत क्षेत्रवास और निकटवर्ती क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी।

इन इलाकों में साढे़ 4 घंटे बिजली बंद

  • D3 सुबह 09:30 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक रामेश्वरम स्कूल, फॉयसागर रोड, रिद्धि सिद्धि कॉलोनी, द्वारकाधीश नगर, नटराज कॉलोनी, मैस्कॉट स्कूल, कीर्ति नगर, भागचंद सोनी नगर, करणी नगर, इंडियन बैंक, अभिनंदन गार्डन, माली मोहल्ला, निर्मला पैलेस और निकटवर्ती क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी।

अजमेर में बिजली सम्बन्धी समस्याओं के लिए यहां करें कॉन्टैक्ट

  • TPADL वॉट्सऐप 7412012222
  • टोल फ्री 18001806531
  • चीफ ऑपरेशन – 7412079458
  • हैड ऑपरेशन-7412079480

अजमेर के इन जोन के लिए ये कॉन्टैक्ट नम्बर

  • हजारीबाग-7412079451, 7412079480 (डी-1)
  • केईएम-7412079453, 7412079452 (डी-2)
  • हाथी भाटा-7412079453 (डी-3)
  • परबतपुरा-7412079454, 7412079509 (डी-4)
  • मेयो-7412079456 (मेयो)
  • वैशाली नगर-7412079460, 7412079479 (डी-5)
  • शास्त्री नगर-7412079457 (एसएन
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *