जैसलमेर के राजमथाई से शेरगढ़ के रास्ते जोधपुर की तरफ आ रही एक कार को चाबा गांव के पास मंगलवार देर रात एक तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। इससे कार में सवार पति-पत्नी सहित तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक मासूम सहित दो जने घायल हो गए।
.
शेरगढ़ पुलिस के अनुसार बीकानेर व हनुमानगढ़ के रहने वाले कुछ लोग जैसलमेर से जोधपुर की तरफ जा रहे थे। रात करीब 10 बजे वे शेरगढ़ से पहले चाबा गांव के पास पहुंचे ही थे, तभी उनकी स्विफ्ट कार को पेट्रोल पंप के पास सामने से आए तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। इससे कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार हनुमानगढ़ के करणपुरा में सुभाष नगर हाल राजमथाई में किसी सरकारी विभाग में लिपिक के पद पर कार्यरत निवासी अजय कुमार, बीकानेर के बरजासर निवासी गुणेशाराम चौधरी और उनकी पत्नी ममता चौधरी की मौके पर ही मौत हो गई।
जबकि, कार में सवार बीकानेर के डूंगरगढ़ निवासी गिरधारीराम पुत्र भंवरलाल और एक बच्चा घायल हो गया। हादसे के बाद डंपर का चालक मौके से भाग निकला। वहीं, घटना स्थल पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई और किसी तरह पुलिस ने लोगों की मदद से कार में सवार लोगों को बाहर निकाला। इनमें बच्चे को मामूली चोट ही लगी, लेकिन गंभीर रूप से घायल गिरधारीराम की स्थिति को देखते हुए शेरगढ़ में प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया।