Rajasthan Kota vegetable market grocery merchant fled with the goods, rogue merchant was beaten badly on the road | किराना दुकान से समान लेकर बिना पैसे दिए बदमाश फरार: व्यापारी ने पीछा कर पकड़ा सड़क पर जमकर की पिटाई – Kota News

Actionpunjab
1 Min Read



शहर के नयापुरा थाना क्षेत्र के सब्जी मंडी इलाके में दिनदहाड़े किराने की दुकान पर एक बदमाश ने किराने का सामान लेकर बिना पैसे दिए रफू चक्कर हो गया। किराना व्यापारी ने बदमाश का पीछा कर के बीच सड़क पर पकड़ा ओर जमकर पिटाई कर दी।

.

जगन्नाथ दुर्गा लाल किराना स्टोर के संचालक महावीर मित्तल ने बताया कि किराने की दुकान पर एक बदमाश आया जिसने दो-तीन सामान लिए और समान मांगा में सामान लेने के लिए अंदर गया युवक वहां से चुपचाप फरार हो गया। उसे काफी तलाश किया लेकिन वह नहीं मिला। थोड़ी देर में नयापुरा के ही एक अन्य दुकानदार ने बाइक पर बैठकर बदमाश को तलाश किया।

मित्तल ने बताया कि वह बदमाश चमन होटल के पास ऑटो में बैठता हुआ नजर आया। मेने उसे पहचान लिया और पकड़ लिया। बदमाश को थप्पड़ भी मारे इतनी देर में आसपास के लोगों ने भी उसकी पिटाई कर दी। सड़क पर भीड़ इक्कठे होने लगी तो कुछ लोगो ने उसे छुड़वा दिया। बदमाश वहा से फरार हो गया। इस मामले की शिकायत नयापुरा थाने में दी गई।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *