Haryana karnal Anil Vij’s blunt words on gun culture songs case update news, Said they are spreading wrong ideas in the society, said on ED that the agency is doing its work, | गन कल्चर के गानों पर अनिल विज की दो टूक: कहा समाज में फैला रहे गलत विचार, ईडी पर बोले अपना काम कर रही एजेंसी – Karnal News

Actionpunjab
5 Min Read


करनाल कर्ण लेक पर मीडिया से बातचीत करते गृह मंत्री अनिल विज।

रविवार शाम को हरियाणा के करनाल में कर्ण लेखक पर पहुंचे परिवहन मंत्री अनिल विज ने विभिन्न मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया दी। गन कल्चर के गन कल्चर के गानों पर प्रतिबंध लगाने के सवाल पर विज ने कहा कि ऐसे गाने समाज के लिए बहुत गलत हैं। इससे समाज में नकारात्

.

ईडी अपना काम कर रही, जिसने गलत किया वही परेशान हो रहा

रॉबर्ट वाड्रा के इस बयान पर कि ईडी उन्हें तंग कर रही है, अनिल विज ने दो टूक जवाब देते हुए कहा कि ईडी अपना काम कर रही है और वह अपना काम करती रहेगी। उन्होंने कहा कि ईडी केवल उन्हीं लोगों पर कार्रवाई करती है जिन्होंने गलत काम किए होते हैं। आम आदमी को ईडी से कोई डर नहीं होता। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कुछ न कुछ तो हुआ ही होगा, तभी जांच हो रही है और जांच होने से तकलीफ तो होती ही है।

रविवार शाम को करनाल पहुंचे परिवहन मंत्री अनिल विज।

रविवार शाम को करनाल पहुंचे परिवहन मंत्री अनिल विज।

राहुल गांधी कुंभ में इसलिए नहीं गए, क्योंकि वहां पर लोगों को दिक्कत होती और राहुल गांधी धर्म की राजनीति नहीं करते, इस सवाल पर अनिल विज ने कहा कि राहुल गांधी अपने आपको क्या समझते है। कुंभ मेले में प्रधानमंत्री गए और सारे मुख्यमंत्री वहां पर गए, राहुल गांधी अपने आपको प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्रियों से भी उपर मानते है। कांग्रेस का जमाना जा चुका है, लेकिन कांग्रेस के जमाने की गर्माई वो नहीं जा रही है।

कांग्रेस में संगठन बनाने के लिए लोग ही नहीं – विज

​​​​​​​कांग्रेस संगठन को लेकर अनिल विज ने चुटकी लेते हुए कहा कि संगठन बनाने के लिए एक से अधिक लोगों का होना जरूरी होता है, लेकिन कांग्रेस में ऊपर से लेकर नीचे तक केवल एक ही व्यक्ति है और वह हैं राहुल गांधी। कांग्रेस में कोई और बचा ही नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब केवल नाम मात्र की पार्टी रह गई है।

नेता प्रतिपक्ष तय नहीं कर पाई कांग्रेस, इनडिसिसिवनेस हावी

​​​​​​​हरियाणा विधानसभा में बिना नेता प्रतिपक्ष के बजट सत्र पूरा होने के सवाल पर विज ने कहा कि कांग्रेस के पास पर्याप्त संख्या होने के बावजूद वे कोई निर्णय नहीं ले पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में शीर्ष नेतृत्व से लेकर राज्य नेतृत्व तक इनडिसिसिवनेस यानी निर्णय लेने की क्षमता का अभाव साफ नजर आता है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि इतने दिन बीत गए, लेकिन कांग्रेस अभी तक नेता प्रतिपक्ष का फैसला नहीं कर पाई है।

करनाल कर्ण लेक पर पहुंचे परिवहन मंत्री अनिल विज।

करनाल कर्ण लेक पर पहुंचे परिवहन मंत्री अनिल विज।

परिवहन विभाग की सख्त मॉनिटरिंग, बस स्टैंडों पर जारी है निरीक्षण

​​​​​​​परिवहन विभाग की स्थिति को लेकर विज ने कहा कि पहले बस स्टैंडों पर छापे मारे गए थे और खुद बसों में सफर कर व्यवस्था की समीक्षा की गई थी। उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है और कहीं भी किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

मैं खुद सरकार हूं – अनिल विज

​​​​​​​हाल ही में अनिल विज ने कहा था कि सरकार में उनकी सुनवाई नहीं हो रही, इस पर जब उनसे सवाल किया गया कि क्या अब उनकी बात सुनी जा रही है, तो विज ने जवाब दिया कि “मैं खुद सरकार हूं। मंत्री जो होता है वह खुद सरकार होता है। मुझे किसी से कोई शिकायत नहीं है और न ही कोई शिकवा।

“इतना लंबा बजट सत्र पहली बार चला, स्वस्थ लोकतंत्र की निशानी – विज

​​​​​​​बजट सत्र को लेकर विज ने कहा कि यह पहली बार हुआ है जब बजट सत्र इतना लंबा चला है। सभी को अपनी बात रखने का भरपूर मौका मिला, जो स्वस्थ लोकतंत्र की निशानी है। उन्होंने कहा कि आमतौर पर सरकारें बजट सत्र को छोटा करने की कोशिश करती हैं, ताकि सवाल कम पूछे जाएं और जवाब देने से बचा जा सके। लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ, यह लोकतंत्र के लिए एक अच्छा संकेत है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *