jhajjar Bahadurgarh Drug Smuggler Accused Arrest Ganja News Update | बहादुरगढ़ में नशा तस्कर गिरफ्तार: बैग से गांजा बरामद, दिल्ली का रहने वाला, सप्लाई करने आया – Jhajjar News

Actionpunjab
1 Min Read



झज्जर जिले में पुलिस ने एक आरोपी को भारी मात्रा में मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी के पास से 10.2 किलो गांजा बरामद किया गया है। पुलिस ने आरोपी को पकड़ उसके खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

.

जिले के बहादुरगढ़ की सीआईए टीम द्वारा नशीले पदार्थ गांजा के साथ एक आरोपी को शहर से काबू किया गया है। एसएचओ रविंद्र कुमार ने बताया कि सीआईए टु बहादुरगढ़ की एक टीम को गुप्त सूचना मिली कि रज्जाक मादक पदार्थ की तस्करी का अवैध धंधा करता है। वह नशीला पदार्थ गांजा बेचने की फिराक में सेक्टर 9 बहादुरगढ़ के नजदीक मेट्रो के नजदीक खड़ा हुआ है।

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा मेट्रो यार्ड की दीवार के पास से व्यक्ति को काबू किया गया। आरोपी की तलाशी ली गई तो उसके बैग से नशीला पदार्थ गांजा बरामद हुआ, जिसका वजन 10 किलो 200 ग्राम पाया गया। मादक पदार्थ गांजा के साथ पकड़े गए आरोपी की पहचान रज्जाक निवासी दिल्ली के तौर पर की गई।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *