DTP’s big action in Mozamabad and Kidawali | डीटीपी की मोजमाबाद व किड़ावली में बड़ी कार्रवाई: बीस एकड़ में अवैध रूप से बने रसूखदारों के 12 आलीशान फार्म हाउस जमींदोज, कई की बाउंड्रीवाल धराशायी – Faridabad News

Actionpunjab
3 Min Read



फरीदाबाद। आलीशान फार्म हाउस को तोड़तीं डीटीपी इंफोर्समेंट की मशीनें।

डीटीपी इंफोर्समेंट ने बुधवार को मोजमाबाद और किड़ावली गांव में 20 एकड़ में अवैध रूप से बनाए गए आलीशान फार्म हाउसों को जमींदोज कर दिया। इन फार्म हाउसों को तोड़ने के लिए विभाग को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी, क्योंकि ये सभी आलीशान फार्म हाउस बड़े रसूखदारों के थे। सु

.

फार्म हाउस मालिकों को आकाओं का नहीं मिला सहयोग:

डीटीपी इनफोर्समेंट अधिकारी राहुल सिंगला के अनुसार विभाग को शिकायत मिली थी कि यमुना पार मोजमाबाद और किड़ावली गांव में 20 एकड़ में अवैध रूप से बड़ी संख्या में फार्महाउस बनाए गए हैं। इस शिकायत के बाद विभाग ने कार्रवाई करने के लिए पूरी रणनीति बनाई। तोड़फोड़ की कार्रवाई में किसी तरह का विरोध पैदा न हो, इसलिए विभाग ने पुलिस बल की व्यवस्था की। बुधवार सुबह करीब नौ बजे तोड़फोड़ दस्ता फार्म हाउस कालोनी पहुंच गया और कार्रवाई शुरू कर दी। तोड़फोड़ की सूचना मिलते ही कुछ फार्म हाउस मालिक मौके पर आ धमके। ये अपने रसूख और पहुंच की धमक दिखाने लगे। दस्ते के सामने ही ये अपने आकाओं को फोन लगाने लगे। इन्होंने तोड़फोड़ की कार्रवाई को रोकने के लिए हरसंभव कोशिश की, लेकिन विभाग ने बिना किसी दबाव में आए तोड़फोड़ जारी रखा।

12 फार्म हाउस व 17 बाउंड्री वाल को विभाग ने तोड़ा:

डीटीपी इंफोर्समेंट अधिकारी सिंगला के अनुसार उन्हें पहले से ही पता था कि कार्रवाई के दौरान फार्म हाउस मालिक अपने आकाओं से बात कराने की कोशिश करेंगे, ऐसे में हमने पहले से ही निश्चित कर रखा था कि कार्रवाई के दौरान किसी से बात नहीं करेंगे। जब तक कार्रवाई अंजाम तक नहीं पहुंच जाएगी तब तक किसी से बात नहीं करेंगे। सुबह नौ से शाम छह बजे तक चली कार्रवाई के दौरान बंगला टाइप बने 12 फार्म हाउस पूरी तरह से जमींदोज कर दिए गए। ये बहुत ही शानदार और लग्जरी फार्म हाउस बने थे। फार्म हाउसों की करीब 17 बाउंड्री वाल भी तोड़ दी गई। इसके अलावा 50 डीसीपी भी जमींदोज कर दी गईं। तोड़फोड़ की इस कार्रवाई में कई मशीनें लगी थीं। कार्रवाई के दौरान पुलिस बल भी मुस्तैदी के साथ खड़ा था। इसलिए किसी ने कार्रवाई का ज्यादा विरोध करने की कोशिश नहीं की। डीडीपी इंफोर्समेंट ने कहाकि इस तरह की फार्म हाउस कालोनी में जल्दी तोड़फोड़ होती नहीं, क्योंकि इस तरह के फार्म हाउस अधिकतर बड़े लोगों के होते हैं। सिंगला के अनुसार इस कार्रवाई में जिला पऱ्शासन का उन्हें पूरा सहयोग मिला। इसलिए अवैध रूप से बने सभी फार्म हाउसों को जमींदोज कर दिया गया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *