PRTC Buses Update ; Strike For Two Hours | Punjab | पंजाब में आज 12 बजे तक नहीं चलेंगी पीआरटीसी बसें: कच्चे मुलाजिमों को पक्का करने की मांग; 7-9 अप्रैल को पूर्ण बंद – Amritsar News

Actionpunjab
2 Min Read



पंजाब में आज पनबस, पंजाब रोडवेज और पीआरटीसी (PRTC) की बसें नहीं चलेंगी। सभी कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक बसों का चक्का जाम करेंगे। उनकी मुख्य मांग कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने की है। यदि सरकार ने उनकी मांगें नहीं मान

.

पंजाब रोडवेज, पनबस और पीआरटीसी के कर्मचारी लंबे समय से अपनी नौकरी को स्थायी करने और वेतन बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। कर्मचारियों का कहना है कि सरकार ने कई बार आश्वासन दिया, लेकिन अभी तक कोई ठोस फैसला नहीं लिया गया।

पंजाब रोडवेज कॉन्ट्रैक्ट वर्कर यूनियन के पदाधिकारियों के अनुसार, उन्हें न तो पक्का किया जा रहा है और न ही वेतन बढ़ाया जा रहा। पिछले कई सालों से सरकार सिर्फ आश्वासन दे रही है। अब हमने फैसला किया है कि यदि मांगे नहीं मानी गईं तो तीन दिन तक बसों का संचालन पूरी तरह ठप कर दिया जाएगा।

कितनी बसें होंगी प्रभावित?

पंजाब में सरकारी बसों का संचालन तीन बड़े परिवहन संगठनों के तहत होता है:

  • PRTC (पेप्सू रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन) – 1,142 बसें 704 स्वामित्व वाली बसें438 किराए की बसें
  • पंजाब रोडवेज और पनबस – लगभग 2,000 से ज्यादा बसें

इन बसों का संचालन ठप होने से लाखों यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। खासकर स्कूली बच्चों, नौकरीपेशा लोगों और ग्रामीण इलाकों में सफर करने वालों को ज्यादा मुश्किलें होंगी।

यात्रियों के लिए सुझाव

  • आज 10 से 12 बजे तक बसें नहीं चलेंगी, इसलिए वैकल्पिक साधन का उपयोग करें।
  • 7 से 9 अप्रैल तक पूर्ण हड़ताल होगी, इस दौरान सरकारी बसें सड़कों पर नहीं उतरेंगी।
  • जिन यात्रियों को जरूरी यात्रा करनी हो, वे निजी बसों या अन्य ट्रांसपोर्ट सेवाओं की व्यवस्था पहले से कर लें।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *