Kharge said- those who were made ministers and chairmen ran away in trouble | खड़गे बोले- जिन्हें मंत्री बनाया वे संकट में भाग गए: राजस्थान के जिलाध्यक्ष ने कहा- पार्टी में चापलूसों को टिकट मिलते हैं, नेता घमंड में चूर – Jaipur News

Actionpunjab
4 Min Read


कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने संकट में पार्टी छोड़कर जाने वाले नेताओं पर निशाना साधा। खड़गे ने जिलाध्यक्षों से कहा कि आप लोग संकट में पार्टी के साथ रहे, जमीन पर अब भी संघर्ष कर रहे हो, जिन्हें मंत्री और चेयरमैन बनाया वे पार्टी क

.

बैठक में राहुल गांधी ने जिलाध्यक्षों को पावरफुल बनाने का आश्वासन दिया। राहुल गांधी ने फील्ड में निष्क्रिय और पार्टी बैठकों में नदारद रहने वालों की छुट्टी करने की चेतावनी दी और अच्छा काम करने वालों को और ज्यादा ताकत देने की बात कही।

बैठक में राहुल गांधी ने जिलाध्यक्षों को स्क्रीनिंग कमेटी से लेकर चुनाव समिति तक की बैठकों में शामिल करने का सिस्टम शुरू करने को कहा है।

बैठक में राहुल गांधी ने जिलाध्यक्षों को स्क्रीनिंग कमेटी से लेकर चुनाव समिति तक की बैठकों में शामिल करने का सिस्टम शुरू करने को कहा है।

भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष ने कहा- चापलूसों को टिकट मिलते हैं बैठक में भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने कार्तिकेय और गणेशजी की कहानी सुनाते हुए पार्टी में टिकट वितरण के सिस्टम पर सवाल उठाए। त्रिपाठी ने कहा कि पार्टी में मेहनत करने वाले और लोगों को जोड़ने वाला पीछे रह जाता है। नेताओं की चापलूसी करने वाले टिकट ले जाते हैं। सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री पद का त्याग किया, लेकिन हमारी पार्टी के नेताओं की हालत देखिए, टिकट तक में त्याग नहीं करते।

त्रिपाठी ने राहुल गांधी से कहा- आप तो मोहब्बत की दुकान चला रहे हैं, लेकिन हमारी पार्टी के नेता घमंड में चूर है। हमने लंबे समय तक राज किया, तो नेताओं में विनम्रता होनी चाहिए थी। राजस्थान में कांग्रेस की सरकार नहीं है, हारने के बावजूद नेताओं में सत्ता जितना ही घमंड है, हमारे नेता घमंड में चूर है। इस घमंड से कार्यकर्ता निराश होता है, उसमें हताशा आती है।

रंधावा, डोटासरा की तारीफ करने लगे तो राहुल गांधी ने टोका राजस्थान से भीलवाड़ा और सीकर जिलाध्यक्ष को बोलने का मौका मिला। भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष को जब बोलने का मौका दिया तो वे शुरुआत में प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की तारीफ ​करने लगे। इस पर राहुल गांधी ने टोकते हुए कहा कि आप इनकी तरफ न देखकर धरातल की और अपने मन की बात कहिए। इसके बाद त्रिपाठी ने हकीकत बयां करना शुरू किया।

दिल्ली में हुई बैठक में राजस्थान से भीलवाड़ा और सीकर जिलाध्यक्ष को ही बोलने का मौका मिला।

दिल्ली में हुई बैठक में राजस्थान से भीलवाड़ा और सीकर जिलाध्यक्ष को ही बोलने का मौका मिला।

राहुल गांधी बोले- टिकट में जिलाध्यक्षों की राय अहम होगी बैठक में राहुल गांधी ने जिलाध्यक्षों को आने वाले समय में मजबूती से फील्ड में जुटने को कहा। राहुल गांधी ने जिलाध्यक्षों की राय से ही टिकट देने का सिस्टम शुरू करने की पैरवी की। आगे से टिकटों पर फैसले के लिए होने वाली बैठकों में जिलाध्यक्षों को शामिल कर उनकी राय को प्रमुखता देने की बात कही। जिलाध्यक्षों को स्क्रीनिंग कमेटी से लेकर चुनाव समिति तक की बैठकों में शामिल करने का सिस्टम शुरू करने को कहा है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *