जोधपुर के भीतरी शहर में सदियों पुरानी पंरपरा से जुड़ा आयोजन भोळावणी मेला और इससे जुड़ी शोभायात्रा सोमवार रात करीब 10 बजे शुरू हुई, तो इसमें शामिल हुईं झांकियां हर किसी को मोहित कर रही है। 7 दिन तक पीहर में रहने के बाद पुन: ससुराल के लिए विदा करने से जु
.

फगड़ा घुड़ला कमेटी सिटी पुलिस, खांडा फलसा गणगौर समिति और कुम्हारियां कुआं की ओर से निकाली जा रही यह शोभायात्रा खांडा फलसा से रवाना हुई, जो आधी रात बाद घंटाघर तक पहुंचकर गवर माता को जल अर्पण के साथ संपन्न होगी। मान्यता है कि पीहर में गवर माता को जल पिलाकर ससुराल के लिए विदा किया जाता है। ससुराल में गवर माता की भोळावण देने की पंरपरा ही मेले का स्वरूप है। इसमें स्वर्णाभूषणों से सुसज्जित दो युवा भी हैं, लेकिन उनके श्रृंगार को देखकर कोई सहज अंदाजा नहीं लगा सकता है कि वो युवक है या युवती।
प्राचीन परंपरा के अनुसार ही आडा बाजार में विराजित गवर माता, जो अपने ही ईसर जी से रूठी है, उन्हें मनाने के लिए भोळावणी मेले के समापन के बाद ईसर जी उन्हें मनाने पहुंचेंगे। हालांकि, उनके नहीं मानने की भी परंपरा है।

खांडा फलसा समिति के अध्यक्ष रामदास अरोड़ा तथा संयोजक अभिषेक पुरोहित ने बताया कि शोभायात्रा में शामिल झांकियों में खाटू श्यामजी, छप्पन भोग, मसानी माता, भगवान वेंकटेश सहित अन्य स्वरूप सजे हैं, जो संगीतमय माहौल में आगे बढ़ रही है। संरक्षक विष्णु अरोड़ा, भानु व्यास, राजेश फाेफलिया सहित अन्य से चर्चा में सामने आया कि इस बार सोलह श्रृंगार कर सजने का मौका मिला मूकबधीर महेश बोराणा को, जो 40 तोला स्वर्णाभूषण धारण किए हुए है।
झांकियों में लव-जिहाद का दुष्परिणाम दर्शाता फ्रीज भी
शोभायात्रा में सामाजिक जागरूकता के उद्देश्य को लेकर लव जिहाद के दुष्परिणाम दर्शाती को भी झांकी में शामिल किया गया है। इस झांकी में दिल्ली के श्रद्धा वालकर हत्याकांड के प्रतिरूप के रूप में फ्रीज और उसमें शरीर के टुकड़े दिखाते हुए नारी शक्ति को गलत संगति से बचने का संदेश दिया गया है।

स्वर्णाभूषणों से सुसज्जित गवर माता
फगडा घुड़ला मेला कमेटी अध्यक्ष चन्द्रमोहन गांधी व सचिव प्रीतम शर्मा ने बताया कि इस बार भी युवा माधव सोनी को महिला का स्वरूप बनने के लिए चुना गया और वही तमाम श्रृंगार के साथ स्वर्णाभूषण धारण किए चल रहे हैं। इसी तरह, खांडा फलसा समिति की ओर से महेश बोराणा को यह स्वरूप धारण करने के लिए चुना गया।
इसी क्रम में भीतरी शहर के युवाओं की टीम में चिराग पुरोहित, गौरव शर्मा, राहुल शर्मा, सौरभ शर्मा, प्रयनशू सिसोदिया, आयुष ने सांवरिया सेठ की प्रतिमा मंगवाई, जिसे बेहद ही जीवंत स्वरूप के साथ ताजा पुष्प से सजाकर झांकी में विराजित किया है।

केंद्रीय मंत्री शेखावत भी पहुंचे भोळावणी मेले में
केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत अपने बाड़मेर व बालोतरा दौरे से सोमवार रात को वापस जोधपुर पहुंचे। यहां जोधपुर भाजपा शहर जिलाध्यक्ष राजेंद्र पालीवाल व अन्य पदाधिकारियों के साथ देर रात शेखावत भीतरी शहर में गणगौर भोलावणी मेले की भव्य दिव्य शोभायात्रा में शामिल हुए। यहां जगह-जगह पर उनका स्वागत किया जा रहा है।