पुलिस आरोपी से अन्य वारदातों को लेकर पूछताछ कर रही है।
बाड़मेर जिले की चौहटन पुलिस ने ऑप्स खुलासा के तहत दो चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। साथ ही चुराए रुपए बरामद करने में टीम को सफलता हाथ लगी है। फिलहाल पुलिस चोर से अन्य चोरी की वारदातों का लेकर पूछताछ कर रही है।
.
पुलिस के अनुसार नेतराड़ निवासी घेवरलाल पुत्र रामलाल ने थाना चौहटन में 3 अप्रैल को रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया कि मेरी टायर ट्यूब की दुकान का शटर तोड़कर दुकान में रखे करीबन 80 हजार रुपए चुराकर ले गए। वहीं इसी तरह चौहटन निवासी संजय कुमार पुत्र मांगीलाल ने 24 मार्च की रात को मेरी दुकान में से चोर ने गले में रखे 85 हजार रुपए चुरा कर ले गए। पुलिस ने दोनों रिपोर्ट पर अलग-अलग मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की।
चौहटन थानाधिकारी राजुराम ने बताया कि कस्बा चौहटन में लगातार हो रही चोरी की वारदात को गंभीरता से लेते हुए एक स्पेशल टीम बनाई गई। टीम सदस्यों ने अलग-अलग टास्कर देकर घटना स्थल का गहनता से निरीक्षण किया। चौहटन में लगे सीसीटीवी फुटेज का बारीकी से विश्लेषण करने पर चोर की पहचान चेतनराम पुत्र वगताराम निवासी रेलवे कुआ नंबर 3 बाड़मेर शहर के रूप में हुई। टीम ने सूचना व तकनीकी मदद से डिटेन कर मनोवैज्ञानिक तरीके से गहनता से पूछताछ की गई।
आरोपी चेतनराम ने विरात्रा सर्किल के पास सीमेंट व हार्डवेयर की दुकान से व बाखासर बस स्टैंड के पास से टायर ट्यूब की दुकान से नकदी की चोरी वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। साथ पुलिस ने टायर दुकान से चुराए रुपए बरामद करने में सफलता हाथ लगी है। पुलिस को अंदेशा है कि चोर से अन्य चोरी की वारदातों को लेकर खुलासा हो सकता है।
10 मामले है दर्ज
आरोपी चेतनराम के खिलाफ कोतवाली बाड़मेर, जोधपुर के अलग-अलग थानों में 10 चोरी, आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज है।