The background music of the video of him firing a gun was ‘Who will stop me… nobody’, jhansi news, jhansi police, mauranipur | झांसी में युवक गिरफ्तार: बंदूक से गोली चलाते हुए वीडियो का बैकग्राउंड म्यूज़िक डाला ‘कौन रोकेगा मुझे… कोई नहीं’ – Jhansi News

Actionpunjab
3 Min Read



रील बनाते हुए हवाई फायर करता आरोपी युवक

झांसी पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। वह बंदूक का प्रदर्शन करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहा था। जैसे ही उसका वीडियो पुलिस तक पहुंचा तो उसका पता लगाकर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। बंदूक और उसके लाइसेंस की जानकारी जुटाई जा रही है।

.

दरसअल, सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक युवक के पेज पर दो वीडियो वायरल हुए हैं। इन वीडियो में एक युवक दिखाई दे रहा है। 30 सेकेंड के पहले वीडियो की शुरूआत में युवक के हाथ में बंदूक का कारतूस दिखाया गया है।

इसके 2 सेकेंड के बाद वह युवक सोफे पर बैठा दिखाई देता है जबकि, उसके सामने रखी टेबल पर एक बंदूक और उसके साथ ही रखे 21 कारतूस दिखाई दे रहे हैं। वीडियो आगे बढ़ता है तो युवक अपना चहरा दिखाता है। उसके हाथ में सिगरेट भी है। पूरे वीडियो के बैकग्राउंड म्यूज़िक में ‘कौन रोकेगा मुझ, कोई नहीं’ बज रहा है। इस वीडियो पर युवक की इंस्टाग्राम आईडी ‘सुमित दाऊ महेवा’ भी फ्लैश हो रही है।

दूसरे वीडियो में फायर किया

सुमित दाऊ हमेवा के नाम से इंस्टाग्राम पर अपलोड दूसरे वीडियो में भी वही युवक दिखाई दे रहा है। 22 सेकेंड के वीडियो की शुरूआत भी पहले वीडियो की तरह हाथ में कारतूस और हरियाणवी बैकग्राउंड म्यूज़िक से हो रही है। इसके दो सेकेंड बाद ही युवक के हाथ में बंदूक दिखती है और वह उसमें कारतूस डालते हुए दिखाई दिख रहा है। वीडियो के 17/18 वें सेकेंड में वह बंदूक की नाल आसमान की ओर कर फायर करते हुए दिखाई दे रहा है। बताया जा रहा है कि उसके साथ में मौजूद दूसरा युवक वीडियो शूट कर रहा है।

पुलिस ने की कार्रवाई

युवक की नक्शेबाजी का वीडियो का सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उसकी मुश्किल बढ़ गई है। सीओ मऊरानीपुर रामवीर सिंह ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए बताया कि सोशल मीडिया से युवक का वीडियो लेकर उसकी पहचान कराई गई है। बताया कि बंदूक का प्रदर्शन और उससे फायर करता दिख रहा युवक सुमित पुत्र सुखनंदन, झांसी जिले के तोड़ी फतेहपुर थाना क्षेत्र के महेवाघाट का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि युवक को हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है। मामले में असलाह को लेकर भी जांच शुरू कर दी गई है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *