फार्म हाउस में तोड़फोड़ करती डीटीपी विभाग की टीम।
हरियाणा के नूंह जिले में अवैध कॉलोनियों पर जिला नगर योजनाकार विभाग लगातार कार्रवाई करने में जुटा हुआ है। मंगलवार को जहां नूंह में अवैध कॉलोनियों में तोड़फोड़ की गई थी। वहीं बुधवार को तावडू के दो गांवों में अवैध रूप से विकसित किए गए फार्म हाउसों और स्वि
.
टीम ने बड़े पैमाने पर हुए निर्माणों को ध्वस्त किया है। इस दौरान भीड़ इकट्ठा हो गई, लेकिन पुलिस की मौजूदगी के चलते विरोध परवान नहीं चढ़ पाया। विभाग की टीम ने दर्जनभर निर्माणों को क्षतिग्रस्त कर दिया।
ITC ग्रांड भारत होटल के पीछे तोड़फोड़ जिला योजनाकार अधिकारी बिनेश कुमार ने बताया कि सबसे पहले उनकी टीम हसनपुर तावड़ू पहुंची। जहां 12 एकड़ जमीन पर अवैध तरीके से विकसित काॅलोनी व फार्म हाउसों में तोड़फोड़ की। जेसीबी मशीनों ने दो फार्म हाउस, स्विमिंग पूल व 10 से ज्यादा बाउंड्री वाल को तोड़ा गया।
इसके बाद उनकी टीम ने आईटीसी ग्रांड भारत के पीछे मोहम्मदपुर अहीर गांव के रकबे में विकसित किए जा रहे फार्म हाउसों पर अवैध तरीके से बिना अनुमति किए गए निर्माणों पर बुलडोजर चलाया।

फार्म हाउस में तोड़फोड़ करती डीटीपी विभाग की टीम।
तीन फार्म हाउसों में किए गए निर्माण व 8 बाउंड्री भी गिरा दी गई। डीटीपी अधिकारी बिनेश कुमार ने बताया कि विभाग की कार्रवाई के दौरान मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई। लेकिन उनके साथ सुरक्षा की दृष्टि से पुलिसबल मौजूद था। इस कारण भीड़ का विरोध परवान नहीं चढ़ पाया। उन्होंने कहा कि बिना वैध अनुमति के किसी भी तरह का निर्माण नहीं होने दिया जाएगा।