करंट से झुलसा बच्चा, इलाज के दौरान मौत हो गई
हरियाणा के सोनीपत के पटेल नगर में बिजली के हाई टेंशन तार का करंट लगने से 8 साल का बच्चा झुलस ग़या। जहां इलाज के लिए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया। सुबह 4 इलाज के दौरान मौत हो गई। मामले को लेकर पुलिस जांच कर रही है।
.
सोनीपत के पटेल नगर में सोमवार शाम करीब 6:30 बजे हादसा हुआ है। असद अहमद अपने तीन दोस्तों के साथ किराए के मकान की दूसरी मंजिल की छत पर खेल रहा था। खेलते हुए उसने एक गिलास में रस्सी बांधकर घुमाना शुरू किया, तभी वह गिलास छत से कुछ फीट ऊपर गुजर रहे हाई टेंशन तार से टकरा गया। करंट लगते ही असद बुरी तरह झुलस गया और उसके शरीर से अर्थ बनने के कारण आसपास के दो मकानों की वायरिंग में भी जोरदार धमाका हुआ।

बिजली की तार के कारण लगी आग से बच्चे की पेंट जली हुई
इलाके में मचा हड़कंप, अस्पताल में तोड़ा दम धमाके की आवाज सुनकर मोहल्ले के लोग घरों से बाहर निकल आए। परिजन छत पर पहुंचे तो देखा कि असद झुलसी हुई हालत में छटपटा रहा था। आनन-फानन में परिजन उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। रातभर असद तड़पता रहा, शरीर की खाल तक उतर गई थी।

इसी तार से स्पार्किंग हुई थी और बच्चा चपेट में आया था
सुबह करीब 4 बजे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिवार की बेबसी यह रही कि जब असद आखिरी बार रसगुल्ला और कोल्ड ड्रिंक की फरमाइश कर रहा था, तब उसके पिता मोमिन अस्पताल के बाहर कुछ सामान लेने गए थे, और वे अपने बेटे की आखिरी बात भी नहीं सुन पाए।

बच्चे की मौत के बाद परिजन मातम करते
इकलौते बेटे की मौत से टूटा परिवार असद अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। मोमिन की पहले से दो बेटियां हैं, जिनमें से एक की शादी हो चुकी है और दूसरी 13 साल की है। असद का जन्म दूसरी बेटी के आठ साल बाद हुआ था, जो परिवार के लिए ढेर सारी खुशियां लेकर आया था। लेकिन अब वही खुशियां मातम में बदल गई हैं। मासूम की मौत ने पूरे मोहल्ले को ग़मगीन कर दिया है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

मौके पर पुलिस मामले में जांच करते हुए
आसपास के मकानों में भी बिजली की फिटिंग भी जल गई है।

मौके पर बच्चे की पड़ी चप्पल
पुलिस ने शुरू की जांच स्थानीय लोगों का कहना है कि पटेल नगर में कई घरों के ऊपर से हाई टेंशन बिजली की लाइनें गुजर रही हैं, जो कि बेहद खतरनाक हैं। लोगों ने पहले भी इन तारों को हटाने की मांग की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब एक मासूम की जान जाने के बाद प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं। पुलिस जांच अधिकारी हितेश ने बताया कि करंट लगने की सूचना मिलने के बाद उन्होंने मौके का मुआयना किया है। परिजनों की शिकायत पर उचित कार्रवाई की जाएगी। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।