Bengaluru Rehab Centre Patient Assault Video | Karnataka Police | बेंगलुरु में रिहैब सेंटर मरीज की पिटाई, VIDEO: 30 बार डंडे से मारा, वॉर्डन के कपड़े धोने और टॉयलेट साफ करने से इनकार किया था

Actionpunjab
4 Min Read


नई दिल्ली12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
CCTV फुटेज में देखा जा सकता है कि एक मरीज को एक कमरे में कोने में ले जाकर पहले एक युवक डंडे से बेरहमी से पीटता है, जबकि अन्य लोग वहां खड़े होकर तमाशा देखते हैं। - Dainik Bhaskar

CCTV फुटेज में देखा जा सकता है कि एक मरीज को एक कमरे में कोने में ले जाकर पहले एक युवक डंडे से बेरहमी से पीटता है, जबकि अन्य लोग वहां खड़े होकर तमाशा देखते हैं।

बेंगलुरु से करीब 30 किलोमीटर दूर स्थित एक निजी रिहैब सेंटर में एक मरीज के साथ बेरहमी से मारपीट का मामला सामने आया है। मरीज ने वॉर्डन के कपड़े धोने और टॉयलेट साफ करने से इनकार किया था। जिस पर उसके साथ मारपीट की गई।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

CCTV फुटेज में देखा जा सकता है कि एक मरीज को एक कमरे में कोने में ले जाकर पहले एक युवक डंडे से मारता है, जबकि अन्य लोग वहां खड़े होकर तमाशा देखते हैं। इसके बाद दूसरा युवक भी डंडा लेकर उसे पीटना शुरू कर देता है। मरीज को बार-बार खींचा और घसीटा जाता है।

पुलिस के मुताबिक, यह घटना कुछ समय पहले की है, लेकिन इसका वीडियो अब सामने आया है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तुरंत केस दर्ज किया। मारपीट में शामिल लोगों के खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या इससे पहले भी इस केंद्र में इस तरह की घटनाएं हुई हैं। इस बर्बरता को लेकर आम लोगों में भी आक्रोश है और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है।

वीडियो में क्या है 4 फोटो में समझिए..

रिहैब सेंटर में आरोपी मरीज को एक कमरे में लाकर पीटने लगता है।

रिहैब सेंटर में आरोपी मरीज को एक कमरे में लाकर पीटने लगता है।

मरीज उसके सामने गिड़गिड़ाता है, फिर भी आरोपी नहीं मानता।

मरीज उसके सामने गिड़गिड़ाता है, फिर भी आरोपी नहीं मानता।

जब मरीज बचने की कोशिश करता है तो दूसरे आरोपी उसका हाथ पैर पकड़ते हैं।

जब मरीज बचने की कोशिश करता है तो दूसरे आरोपी उसका हाथ पैर पकड़ते हैं।

फिर आरोपी उसपर डंडे बरसाने लगता है।

फिर आरोपी उसपर डंडे बरसाने लगता है।

मामला पुराना, अब वीडियो वायरल हुआ

बेंगलुरु ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक सी.के. बाबा ने बताया, “ यह घटना जिस रिहैब सेंटर की है, वह नेलमंगला रूरल पुलिस सीमा में आता है। यह मामला पुराना है, लेकिन अब इसका वीडियो सामने आया है। जिसके बाद नेलमंगला रूरल पुलिस ने मामले में अपने से मामला दर्ज किया है।”

रिहैब सेंटर में आरोपी के खंजर से केक काटने की फोटो वायरल

पुलिस जांच में इस रिहैब सेंटर से जुड़ी कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिनमें आरोपी एक जन्मदिन का जश्न मनाते दिख रहे हैं। हैरान करने वाली बात यह है कि केक काटने के लिए चाकू की जगह एक बड़ा खंजर इस्तेमाल किया गया। —————————————– कर्नाटक की ये खबर भी पढ़ें… कर्नाटक में 5 साल की बच्ची से रेप की कोशिश,हत्या:आरोपी का एनकाउंटर, SI समेत 3 पुलिसकर्मी घायल

कर्नाटक में 5 साल की बच्ची से रेप की कोशिश, फिर उसकी हत्या करने के आरोपी को पुलिस ने रविवार रात एनकाउंटर में मार गिराया। मुठभेड़ में एक सब इंस्पेक्टर समेत 3 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। घटना हुबली की है। आरोपी ने दिन में बच्ची को उसके घर के पास से ही अगवा किया था। वह उसे एक सुनसान जगह बने शेड में ले गया। यहां रेप की कोशिश की। पूरी खबर पढ़ें…

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *