panchkula dc chairs meeting of encord Committee | डीसी ने एनकॉर्ड कमेटी की बैठक की अध्यक्षता की: नशा मुक्ति को लेकर सख्त निर्देश; हर शिक्षण संस्थान में बनेगी एंटी ड्रग्स कमेटी – Panchkula News

Actionpunjab
2 Min Read



हरियाणा के पंचकूला जिला में नशीले पदार्थों के सेवन पर प्रभावी रोकथाम के लिए उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता ने आज लघु सचिवालय के सभागार में जिला स्तरीय एनकोर्ड (NCORD) कमेटी की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में उपायुक्त ने सभी संबंधित विभागों और शिक्षण स

.

बैठक में उपायुक्त ने कहा कि हर शिक्षण संस्थान में एंटी ड्रग्स कमेटी का गठन अनिवार्य रूप से किया जाए। साथ ही नशे के दुष्प्रभावों के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए सेमिनार, नुक्कड़ नाटक, शिविर आयोजित किए जाएं तथा हेल्पलाइन नंबर स्कूलों और कॉलेजों में प्रमुखता से चस्पा किए जाएं।

ड्रग कंट्रोल ऑफिसर को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि जिन कैमिस्ट शॉप्स से नशीले पदार्थ मिलते हैं, उनके लाइसेंस तुरंत रद्द किए जाएं, खासकर स्कूलों और कॉलेजों के पास ऐसी गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखी जाए। उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य है कि युवा पीढ़ी को नशे की गिरफ़्त से बाहर रखा जाए।”

उन्होंने सभी अधिकारियों से अपील की कि यदि कहीं भी नशे की बिक्री या सेवन की जानकारी मिले, तो सीधे उन्हें जानकारी दें, उनकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी। साथ ही पुलिस विभाग को निर्देश दिए गए कि वे टोल फ्री नंबर 7087081100 पर प्राप्त शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई करें और मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त लोगों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।

पुलिस विभाग को ऐसे हॉटस्पॉट चिन्हित करने के निर्देश दिए गए जहां नशीले पदार्थों की अवैध बिक्री की संभावना अधिक है। साथ ही, नशा करने वाले युवाओं से पूछताछ कर यह जानकारी जुटाने पर भी बल दिया गया कि उन्हें नशा कहां से मिला।

उपायुक्त ने कहा कि एनकोर्ड कमेटी का मुख्य उद्देश्य जिला को नशा मुक्त बनाना है और इसके लिए प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, डीसीपी हिमाद्री कौशिक, एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, नगराधीश विश्वनाथ, सीएमओ डॉ. मुक्ता कुमार, एसीपी अजीत सिंह, और जिले के प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों के प्रिंसिपल्स, स्वास्थ्य और अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *