Administration raided illegal mining in Gonda | गोंडा में अवैध खनन पर प्रशासन ने की छापेमारी: खनन अधिकारी ने पकड़ा अवैध मिट्टी खनन, माफियाओं के खिलाफ होगी कार्रवाई – Gonda News

Actionpunjab
2 Min Read


गोंडाकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

गोंडा में अवैध खनन पर लगाम लगाने को लेकर जिला प्रशासन एक्शन मोड में नजर आ रहा है। देर रात सोशल मीडिया पर मिली शिकायत का तत्काल संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन ने सक्रियता दिखाई और देर रात ग्राम नगवाकला में खनन विभाग की टीम ने छापेमारी की।

जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देश पर खनन अधिकारी अभय रंजन के नेतृत्व में गठित टीम ने छापेमारी कर मौके पर अवैध मिट्टी खनन पकड़ा। विभाग की जांच में सामने आया कि यह खनन बिना किसी वैध अनुमति के किया जा रहा था। जिससे सरकारी राजस्व की हानि हो रही थी। वहीं छापेमारी के दौरान मौके पर बिना परमिशन अवैध मिट्टी खनन मिला है।

खनन अधिकारी अभय रंजन ने बताया कि अवैध खनन में संलिप्त व्यक्तियों की जा रही है और उनके विरुद्ध विधिक कार्रवाई की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि जिले में किसी भी प्रकार का अवैध खनन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि प्रशासन लगातार सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से प्राप्त जनशिकायतों पर त्वरित कार्रवाई कर रहा है। आमजन से भी अपील की गई है कि यदि वे कहीं अवैध खनन होता देखें, तो इसकी सूचना तुरंत प्रशासन को दें। प्रशासन की इस कार्रवाई से क्षेत्र में खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है। लोगों ने प्रशासन की तत्परता की सराहना की है। जिले में पारदर्शिता और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *