panipat-israna-gwalda-village-sarpanch-panch-dispute-meeting-cancelled-update | पानीपत में ग्वालड़ा के सरपंच-पंच का विवाद गहराया: 9 सदस्यों का अधिकारियों पर पक्षपात का आरोप, विकास कार्य ठप – Matlouda News

Actionpunjab
2 Min Read



गांव ग्वालड़ा जानकारी देते पंच।

पानीपत जिले के इसराना उपमंडल के गांव ग्वालड़ा में सरपंच और पंचों के बीच चल रहा विवाद और गहरा गया है। आज खंड कार्यालय में होने वाली दूसरी बैठक अचानक रद्द कर दी गई। बैठक की जानकारी सरपंच को मिल गई, लेकिन पंचों को नहीं दी गई। ग्राम पंचायत ग्वालड़ा के कु

.

जमीन के पट्टों में गड़बड़ी के आरोप

ये पंच सरपंच पर पंचायती कार्यों में अनियमितता और पंचायती जमीन के पट्टों में गड़बड़ी के आरोप लगा रहे हैं। पिछले दिनों प्रशासन द्वारा कराई गई वोटिंग में 9 पंचों ने सरपंच के विरोध में और 3 पंचों ने पक्ष में वोट किया था। आज की बैठक में सभी पंचों और सरपंच को बुलाया गया था। पंच जब खंड कार्यालय पहुंचे, तो उन्हें बैठक रद्द होने की जानकारी मिली।

सरपंच से मिलीभगत, शिकायत दी

नाराज पंचों ने खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी और ग्राम सचिव पर सरपंच से मिलीभगत का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत दी। पंच नेता कमलेश देवी ने बताया कि गांव में विकास कार्य पूरी तरह रुके हुए हैं। सरपंच पिछले अधूरे कार्यों को पूरा करना चाहते हैं, लेकिन पंचों का कहना है कि जब काम ही नहीं हुआ तो वे दस्तावेजों पर हस्ताक्षर कैसे कर सकते हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *