मुरादाबाद में संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे में तैनात संविदाकर्मी ने कीटनाशक दवा खाई और रेलवे के लोको पायलट ऑफिस के बहार बेहोश होकर गिर गया। आनन फानन में उसे स्टाफ के लोगों ने जिला सप्ताल में भर्ती कराया गया। करीब एक घंटे चले उपचार के दौरान ही युवक
.
युवक की मौत के बाद सूचना पर अस्पताल पहुंचे परिजनों ने साथी कर्मियों पर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
संभल के एचोड़ा कंबोह निवासी मृतक के भाई पुष्पेंद्र कुमार ने बताया, की उनका भाई पंकज (27 साल) पिछले 15 सालों से रेलवे में सुपरवाइजर के पद पर तैनात था। वो काफी समय से थाना मझोला इलाके के खुशहालपुर, पूनम विहार कालोनी में मौसी के घर रहकर रेलवे में ड्यूटी कर रहा था।
उन्होंने बताया, भाई हंसी खुशी ड्यूटी पर घर से गया था। न परिवार में कोई क्लेश और न ही पैसों के लिए कोई परेशानी थी। दोपहर अज्ञात नंबर से कॉल आई और बताया गया कि आपके भाई ने जहर का सेवन कर लिया है। पुष्पेंद्र ने बताया कि पंकज के साथी कर्मियों जो उनके साथ रेलवे के रनिंग रूम में तैनात थे उनसे विवाद चल रहा था। बताया कि उनका भाई, की काफी कम उम्र में सुपरवाइजर की नौकरी लग गई थी।
जबकि, बाकी साथी काफी ज्यादा उम्र के थे। उन्होंने कहा, वो रनिंग रूम में तैनात स्टाफ के खिलाफ तहरीर देकर मामले में जांच और कार्रवाई की मांग करेंगे।