A case of cooler theft came to light | कूलर चोरी का मामला आया सामने: स्कूटी पर सवार होकर आया, डेढ़ मिनट में कूलर चुराकर भागा, CCTV में कैद हुई वारदात – Jodhpur News

Actionpunjab
2 Min Read



जोधपुर में कूलर चोरी की घटना दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई।

जोधपुर शहर में इन दोनों तापमान बढ़ने के साथ ही एक अनूठा मामला भी सामने आया है। आमतौर पर घरों में, दुकान में चोरी के मामले सामने आते हैं, लेकिन माता का थान थाना क्षेत्र के मगरा पूंजला में दिनदहाड़े एक चोर मकान के बाहर लगा कूलर ही चुरा कर ले गया। यह पू

.

कूलर चोरी को लेकर मगरा पूंजला के रहने वाले विनोद कुमार ने थाने में रिपोर्ट दी। बताया कि वह अपने भाई के साथ मकान के कमरे में किराए पर रहते हैं। कुछ दिनों पूर्व ही गर्मी का असर बढ़ने पर अपने घर के बाहर स्टैंड पर कूलर लगा रखा था। दोपहर में एक स्कूटी पर सवार होकर युवक आया और पिछले हिस्से में जाकर कूलर चोरी करके ले गया। चोरी करने के लिए चोर खुद अकेला ही आया और कूलर को उठाकर सड़क तक लाया और उसके बाद उसको स्कूटी पर रखकर चला गया। इसके बाद चोर गुरुवार को दोबारा में आया और कूलर का स्टैंड भी चोरी करने का प्रयास किया लेकिन स्थानीय लोगों को पता लगने पर वह बगैर स्टैंड के भाग गया। इस पर विनोद कुमार ने प्लीज को लिखित में शिकायत दी है वहीं सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को दिए गए हैं। फुटेज के आधार पर पुलिस चोर को पकड़ने में जुटी हुई है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *