Sonipat GT Road 2 youth Die in Hit-and-Run Helping injured Scooterist | Haryana Accident | सोनीपत में मदद को रुके 2 युवकों की मौत: मुरथल ढ़ाबों पर जा रहे थे; रास्ते में देखा स्कूटी का एक्सीडेंट – Gohana News

Actionpunjab
3 Min Read



सोनीपत में जीटी रोड पर कुंडली थाना क्षेत्र में प्याऊ मनियारी ड्रेन नंबर 8 के पास एक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया। हादसे के बाद आरोपी कार ड्राइवर मौके से फरार हो गया। ये अपनों के दोस्तों के साथ खाना खाने मुरथल के ढ़ाब

.

रूप नगर (दिल्ली) निवासी शुभम ने थाना कुंडली को दी शिकायत में बताया कि वह मदर डेयरी के नजदीक रूप नगर, दिल्ली का रहने वाला है। उसकी अमन गोयल निवासी फर्स्ट फ्लोर, रूप नगर, दिल्ली) के साथ करीब 20 साल से दोस्ती है। 19 अप्रैल की रात करीब 10 बजे वह अपने दोस्त अमन गोयल के साथ उसकी स्विफ्ट कार में मुरथल के सुखदेव ढाबा खाना खाने जा रहे थे।

मदद के लिए रुके थे कार सवार

उसने बताया कि जब वे प्याऊ मनियारी ड्रेन नंबर 8 के पास कुंडली पहुंचे तो एक गिरी हुई स्कूटी दिखाई दी। अमन ने कार साइड में रोकी और स्कूटी सवारों की मदद के लिए उतर गया, जबकि शुभम कार के पास खड़ा रहा।

उसने बताया कि एक मिनट बाद ही दिल्ली की तरफ से एक कार तेज रफ्तार से आई। कार ने सड़क पर खड़े अमन व दो अन्य लड़कों को सीधी टक्कर मार दी। हादसे में अमन और एक अन्य युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को पुलिस की मदद से सामान्य अस्पताल सोनीपत भेजा गया।

भीड़ में फरार हुआ ड्राइवर

शुभम ने बताया कि वह भागकर अमन के पास आया तो आरोपी की कार का नंबर देखा। इस दौरान काफी भीड़ इकट्ठा हो गई और नाम-पता अज्ञात कार चालक भीड़ का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। शिकायतकर्ता का आरोप है कि यह हादसा कार ड्राइवर की लापरवाही से हुआ है।

पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की छानबीन

सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस की मदद से सामान्य अस्पताल सोनीपत भेजा गया। अस्पताल से अमन गोयल और एक अन्य अज्ञात व्यक्ति काे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। शिकायत के आधार पर थाना कुंडली में पुलिस ने रविवार को धारा 281, 125-A, 106 बीएनएस के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी ड्राइवर की तलाश जारी है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *